नगर पंचायत खरोरा में इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि और सरदार वल्लभ पटेल जयंती पर उन्हें नमन किया गया


नगर पंचायत खरोरा में इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि और सरदार वल्लभ पटेल जयंती पर उन्हें नमन किया गया
 छत्तीसगढ़ महिमा धरसीवां। 31 अक्टूबर 2021, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खरोरा द्वारा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर खरोरा के करियादामा चौक में इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर खनिज विकास निगम अध्यक्ष गिरीश देवांगन के हाथों माल्यार्पण की गई। लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर वहाँ उपस्थित समस्त कांग्रेस जनों व छात्र छत्राओं को राष्ट्रीय सुरक्षा की शपथ दिलाई गई तथा छात्र-छात्राओं व कांग्रेस जनों के साथ सुरक्षा दौड़ भी आयोजित की गई। 
जिसमें मुख्य रूप से ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ मिश्रा, वरिष्ठ कांग्रेसी मंडल दास गिलहरे, बलराम नशीने, श्याम लाल बघेल,शशांक शेखर चंद्राकर,धनेश राम वर्मा,अम्बिका बंछोर, संतराम नवरंगे,भरत कुम्भकार,चन्द्रशेखर देवांगन,संजू वर्मा, मुकेश साहू सहित शासकीय हाई स्कूल के प्राचार्य हरीश देवांगन, स्काउट गाईट प्रभारी शाहिना परवीन के साथ ही स्काउट गाईट के छात्र छात्राएं विशेष रूप से उपस्थित थे।