नगर पंचायत समोदा में दो नए मिनी टीप्पर को हरी झंडी दिखाकर की गई रवाना
प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा आरंग। 3 अक्टूबर 2021, जिले रायपुर के आरंग विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत समोदा में नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया की अनुशंसा से नगर पंचायत समोदा में स्वच्छता अभियान को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए दो नए मिनी टीप्पर की सौगात मिली है, जिसको 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर हरी झंडी दिखाकर रवाना की गई। इस अवसर पर नगर पंचायत समोदा के अध्यक्ष आजूराम वन्से, उपाध्यक्ष नंदकुमार साहू, जोन अध्यक्ष शिवकुमार साहू , युवा कांग्रेस महासचिव पूनम चंद साहू, सेक्टर प्रभारी रामकृत साहू, डॉ.तोमन लाल साहू, सदस्य नेतराम वन्से, ईश्वर साहू,शिवलाल साहू, पंचराम साहू, सेवाराम साहू, पुनीत साहू ,गोपाल साहू ,गुलशन साहू, लक्ष्मीचंद चक्रधारी, पुनीत साहू ,घनश्याम साहू, परदेसी साहू ,संतराम साहू, जगदीश साहू ,होरी लाल साहू, खिलावन निषाद ,बाला राम साहू, सियाराम साहू ,अशोक साहू ,छोटू साहू, त्रिलोकी साहू, मंजू निषाद, भैयाराम साहू, दिलहरण यादव , नगर पंचायत समोदा के अधिकारी, कर्मचारी गण सहित समस्त स्वच्छता कर्मचारी व नगरवासी अधिक संख्या में उपस्थित रहे थे।