आजादी का अमृत महोत्सव के तहत अखिल भारतीय जागरूकता एवम आउटरीच अभियान

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत अखिल भारतीय जागरुकता एवं आउटरीच अभियान



सरायपाली - राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) नई दिल्ली के तत्वधान एवं छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महासमुन्द (छ.ग.) द्वारा आयोजित आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत "अखिल भारतीय जागरुकता एवं आउटरीच अभियान" 2 अक्टूबर से 14 अक्टूबर 2021 तक आयोजित किया जाना है. जिसमें प्रत्येक गांव में जाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसी तारतम्य में ग्राम पंचायत आंवलाचक्का के आंवलाचक्का एवं पोटापारा में अखिल भारतीय जागरुकता एवं आउटरीच अभियान के माध्यम से व्यवाहार न्यायालय सरायपाली के सीसीएल श्री राकेश मिश्रा जी द्वारा विधिक सलाह एवं विधिक जाकारी दिया जा रहा है, जिसमें मोहरसाय यादव सरपंच, सुरोतीलाल लकड़ा उपसरपंच, लक्ष्मीचरण पटेल नोडल अधिकारी, धरमसिंह सिदार सचिव,बिशीकेशन पटेल पंच, गणेशराम रात्रे, बाहुरसिंह ताण्डी, गोपाल निषाद, सुखीराम बरिहा, अवधराम दीवान पंच, चंदनसिंग सिदार पंच, आत्माराम पटेल रोजगार सहायक सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे. 3 अक्टूबर को सरायपाली व्यवाहर न्यायालय के अन्तर्गत ग्राम आंवलाचक्का, पोटापारा, बहेरापाली, छिर्रापाली, साजापाली, जम्हारी, लिमाऊगुड़ा एवं जोगीडीपा में जन जागरुकता शिविर अभियान का आयोजन कर विधिक सलाह एवं विधिक जाकारी दिया गया, जिससे आम जानता को शासन प्रशासन के नियम कानून की जानकारी से अवगत हो रहे हैं |