सेवा और समर्पण अभियान के तहत भाजपा मंडल केदुवा अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित

सेवा और समर्पण अभियान के तहत भाजपा मण्डल केदुवां अन्तर्गत कार्यक्रम आयोजित

 

सरायपाली - सरायपाली विधानसभा के अन्तर्गत भाजपा मण्डल केदुवां द्वारा सेवा और समर्पण अभियान के तहत ग्राम जम्हारी में मंडल अध्यक्ष एवं सभापति जनपद पंचायत सरायपाली द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के सम्बन्ध में हितग्राहियों एवं उपस्थित जनसमुदाय को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए पूर्व विधायक रामलाल चौहान द्वारा प्रदत्त थैला का वितरण किया गया जिसमें सत्यप्रकाश सतपथी उपसरपंच व युवा भाजपा कार्यकर्ता सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे. सेवा और समर्पण अभियान के तहत भाजपा स्वच्छ भारत अभियान विभाग भाजपा मण्डल केदुवां के संयोजक लालबिहारी पाण्डेय गुरुजी के नेतो में ग्राम कलेण्डा (सि) में बड़े तालाब की सफाई किया गया जिसमें सरपंच माधव पाण्डेय, दशरथ पाण्डेय, छोटे पाण्डेय, नेतकुमार पाण्डेय, ईश्वर बरिहा, लिंग साहू (भाजपा रैली में शहीद 2013 धोबा साहू जी का सुपुत्र), मोतीलाल साहू, लेकरु साव व छोटे बच्चों द्वारा स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में शामिल हुए.