वन बूथ टेन यूथ जोडों अभियान धरसीवां विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भडहा में आयोजित की गई

वन बूथ टेन यूथ जोडों अभियान धरसीवां विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भडहा में आयोजित की गई
 प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा धरसीवां। 3 अक्टूबर 2021, युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष पूर्णचंद कोको पाढ़ी व जिलाध्यक्ष  स्वप्निल मिश्रा के निर्देशानुसार एवं श्रीमती अनीता योगेंद्र शर्मा ( विधायक धरसींवा ) के मार्गदर्शन व विशेष आशीर्वाद से प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस छ.ग. रविंदर बबलू भाटिया की उपस्थिति में वन बूथ टेन यूथ जोडों अभियान के तहत ग्राम भडहा में खूबी डहरिया के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ता जुड़े।
 जिसमें जिला कार्यकारिणी सदस्य रायपुर ग्रामीण सीता चौहान, डगेश्वर जोशी, होलेंद्र बंजारे, राजेश रात्रे सरपंच, सीता चौहान, सागर बंजारे, निखिल रात्रे, कुलदीप घृतलहरे, भुपेन्द्र बंजारे, चन्द्रशेखर घृतलहरे, शेषनाराय टण्डन, नरेन्द्र गेण्ड्रे, जितेन्द्र गेण्ड्रे, महेन्द्र बम्हे, शिवा टण्डन, विनोद टण्डन, हितेश टण्डन, डगेश्वर घृतलहरे, एशु रात्रे, टाहल सोनवानी, घनश्याम गेण्ड्रे, रविद्र घृतलहरे, परमानंद घृतलहरे, हेमंत बंजारे, मिथलेश रात्रे, संत कुमार रात्रे, मुकेश सोनवानी, बृजमोहन महिलांग, हिरेन्द्र गेण्ड्रे, चन्दन घृतलहरे, रामायण घृतलहरे, हरिप्रेम चन्द्राकर, शिव चरण बारले, निर्मला धीवर, जानकी टोडर, प्रमिला टण्डन, धनऊराम कुर्रे, श्रीमती जानकी ध्रुव आदि पदाधिकारी गण उपस्थित रहे। उपयुक्त जानकारी मीडिया प्रभारी डगेश्वर जोशी के द्वारा दी गई।