जल जीवन मिशन: ग्रामीण क्षेत्रों में नल कनेक्शन के माध्यम से हर घर में मिलेगा शुद्ध पेयजल: मंत्री गुरू रूद्रकुमार
छत्तीसगढ़ महिमा रायपुर। 28 अक्टूबर 2021, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरू रूद्रकुमार की पहल में जल जीवन मिशन को पहल करने तत्पर हैं, चालू वित्तीय वर्ष में 25 अक्टूबर तक एक लाख से अधिक ग्रामीणों को दिए गए घरेलू पेयजल कनेक्शन
मिशन के तहत अब तक ग्रामीण परिवारों को मिले 6.50 लाख कनेक्शन। जल जीवन मिशन के तहत प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रति व्यक्ति प्रति दिन 55 लीटर पेयजल की होगी उपलब्धता। वर्ष 2023 तक देश के ग्रामीण क्षेत्रों में 39 लाख से अधिक ग्रामीण घरों में घरेलू नल कनेक्शन से पेयजल देने का है लक्ष्य।