सरायपाली: पात्र लोगों का कोरोना की दूसरी डोज़ का शत-प्रतिशत टीकालगाने वाला तीसरा नगरीय निकाय बना

ज़िले में कोरोना पर पूरी तरह काबू पाने के लिए वेक्सिनेशन का कार्य युद्धस्तर पर

सरायपाली: पात्र लोगों का कोरोना की दूसरी डोज़ का शत-प्रतिशत टीका
लगाने वाला तीसरा नगरीय निकाय बना

  महासमुंद 28 अक्टूबर 2021/ ज़िले का सरायपाली नगरीय निकाय मंगलवार 26 अक्टूबर को दूसरे चरण के अंतिम पात्र हितग्राही को कोविड का दूसरा टीकाकरण कर शत-प्रतिशत टीकाकरण करने वाला तीसरा नगरीय निकाय बना। इससे पहले पूरा महासमुन्द जिला सभी पात्र लोगों को पहला और कुछ लोगों को दूसरा टीकाकरण किया जा चुका है। ज़िले में सभी पात्र लोगों को प्रथम डोज़ लगायी जा चुकी है। इससे पूर्व 09 अक्टूबर को पिथौरा नगर पंचायत पात्र नागरिकों को दूसरे डोज का टीका लगाने वाला पहला नगरीय निकाय का दर्जा प्राप्त किया था। इस उपलब्धि पर प्रदेश के नगरीय प्रशासन विकास एवं श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने 14 अक्टूबर को पिथौरा नगरीय निकाय के कोविड-19 टीकाकरण के प्रथम एवं द्वितीय डोज का शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, अधिकारी -कर्मचारियों को सम्मानित किया था। पूरे प्रदेश में पिथौरा नगरीय निकाय प्रथम एवं द्वितीय डोज का शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने वाला प्रथम नगरीय निकाय का दर्जा प्राप्त किया। रविवार 18 अक्टूबर को बसना नगर पंचायत अंतिम पात्र हितग्राही को कोविड द्वितीय डोज का शत्-प्रतिशत टीकाकरण कर जिले का दूसरा नगरीय निकाय बना।
इसके उपरांत मंगलवार 26 अक्टूबर को सरायपाली नगरीय निकाय में कोविड-19 टीकाकरण का लक्ष्य के अनुरूप अंतिम पात्र हितग्राही को द्वितीय डोज का शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने वाला जिले में तीसरा नगरीय निकाय बना। इन तीनों नगरीय क्षेत्रों में कोविड टीकाकरण के लिए लोगों में काफी उत्साह देखा गया था। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने नगरीय निकाय सरायपाली को दूसरे चरण में लक्ष्य हासिल करने पर वहां के सभी नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, स्वास्थ्य कर्मियों, मितानिनों अधिकारी- कर्मचारियों को बधाई दी है। उन्होंने इसके साथ ही ज़िले के सभी पात्र नागरिकों को शत प्रतिशत टीकाकरण करवाने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि सामूहिक सहयोग के साथ ही इस महामारी को हराया जा सकता है। इसलिए ज़रूरी है कोई भी पात्र व्यक्ति वेक्सिनेशन से न छूटे।
  महासमुंद ज़िले के ग्रामीण इलाक़ों में कोरोना के कहर पर पूरी तरह काबू पाने के लिए वैक्सीनेशन तेजी से चल रहा है। यहाँ कोविड टीकाकरण की प्रतिदिन योजना बना कर काम किया जा रहा है। अभी 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को टीका लगाया जा रहा है। इसके अलावा पात्र लोगों को प्लान अनुसार स्वास्थ्य केंद्रों पर दूसरी डोज़ लगायी जा रही है। कलेक्टर श्री डोमन सिंह प्रतिदिऩ टीकाकरण प्रगति की प्रत्येक घंटे रिपोर्ट ले रहे है। बाकि बचे नगरीय निकाय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मोबिलाइजेशन के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार, मुनादी किया जा रहा है।
    मालूम हो कि ज़िले में 45 से अधिक उम्र के लोगों को लक्ष्य पर पहली डोज़ लगायी जा चुकी है। वही 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का दूसरे टीकाकरण युद्धस्तर पर जारी है। ज़िले में 18-44 साल वाले लोगों को वैक्सीन लगाने का अभियान तय समय पर शुरू हुआ था। ज़िले में पर्याप्त मात्रा में कोविड-19 का डोज़ सरकारी टीकाकरण केंद्रों के लिए उपलब्ध है। मालूम हो कि सबसे पहले महासमुंद की पहली ग्राम पंचायत जोगीडीपा बनी थी जिसमें प्रथम चरण में सौ फ़ीसदी लोगों का वेक्सिनेशन हुआ था। इसके बाद यह सिलसिला लगातार जारी है।