बसना,बंसुला में नीलांचल कार्यालय का हुआ शुभारंभ

*बंसुला में नीलांचल कार्यालय का हुआ शुभारंभ...*

*नर सेवा नारायण सेवा के उद्देश्य के साथ सम्पत अग्रवाल ने किया कार्यालय उद्घाटन*

बसना. नर सेवा नारायण सेवा एवं नई सोच नई उम्मीद के संकल्प को लेकर बंसुला में सेक्टर कार्यालय का उद्घाटन बड़े जोश और उत्साह के साथ जनहित कार्य के लिए नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष संपत अग्रवाल द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में शामिल होने सैकड़ों की संख्या मे बाइक रैली साथ शामिल हुए और बंसुला पहुंचने पर श्री संपत अग्रवाल का गाजे-बाजे के साथ जय जगन्नाथ स्वामी जय नीलांचल का जयकारा लगाते हुए ग्रामवासियों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

तत्पश्चात संपत अग्रवाल के द्वारा फीता काटकर प्रभु जगन्नाथ स्वामी जी का पूजन कर नवीन कार्यालय का उद्घाटन किया गया। ग्राम के युवाओं, महिला-पुरुषों समेत बुजुर्गों ने पुष्प हार, वस्त्र परिधान से संपत अग्रवाल का आत्मीय स्वागत किया। ग्राम भ्रमण के दौरान जमकर आतिशबाजी की गई.
--------