कैबिनेट मंत्री गुरू रूद्रकुमार को तुलसी सरपंच ने निर्माण कार्य की मांग पत्र सौंपा

कैबिनेट मंत्री गुरू रूद्रकुमार को तुलसी सरपंच ने निर्माण कार्य की मांग पत्र सौंपा
  प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा जांजगीर चांपा। 3 अक्तूबर 2021, जिले जांजगीर चांपा के विकास खंड व जनपद पंचायत नवागढ़ अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत तुलसी सरपंच शिवमंगल सिंह टंडन द्वारा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग विभाग मंत्री गुरू रूद्रकुमार की जिले जांजगीर चांपा आगमन दो दिवसीय 25 से 26 सितंबर पर गीधौरी, सतनाम गुरूद्वारा भवन नटराज चौंक शिवरीनारायण, केरा चौंक, राछा और सेमरा चौंक में स्वागत कार्यक्रम में शामिल होकर मंत्री गुरू रूद्रकुमार जी से सौजन्य मुलाकात किया।
 26 सितंबर को सतनाम धर्म सामाजिक सम्मेलन कार्यक्रम में भी शारदा मंगलम भवन जांजगीर चांपा में सम्मिलित हो कर शिवमंगल सिंह टंडन सरपंच ने अपने ग्राम पंचायत में ग्रामीण जनों की मूलभूत सुविधाओं को लेकर निर्माण विकास कार्यों की स्वीकृति कराने की मांग पत्र सौंपा। जिसमें मुख्य रूप से अटल चौंक पास पुराने सतनाम भवन निर्मित को जीर्ण क्षीर्ण जर्जर हालत में तब्दील होने से अव्यवस्था को लेकर वहां नवीन सतनाम भवन निर्माण और नवीन जैतखाम निर्माण एवं सौंदर्यीकरण कार्य और खाद्य गोदाम पास के सतनाम गुरूद्वारा भवन निर्माण जो जर्जर हालत में तब्दील जीर्ण क्षीर्ण पड़े हैं वहां भी नवीन सतनाम सत्संग भवन निर्माण और मिनीमाता प्रतिमा स्थापना एवं सौंदर्यकरण कार्य स्वीकृति कराने की मांग किया गया है।
 इसके पूर्व में भी सरपंच शिवमंगल सिंह टंडन द्वारा उक्त निर्माण विकास कार्यों की स्वीकृति प्रदान करने मांग पत्र प्रेषित किया जा चुका था जिन्हें लंबित पर फिर से अवगत कराते हुए शीघ्र अनुसूचित जाति बसाहट मुहल्ले में निर्माण विकास कार्यों को लेकर विशेष पहल करने आग्रह किया गया है। जिसे मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने शासन प्रशासन द्वारा संचालित योजनाओं के तहत ग्राम पंचायत तुलसी में ग्रामीण जनों की मांग पर निर्माण विकास कार्यों की राशि स्वीकृति कराने की आश्वासन दिए हैं।
 निर्माण विकास कार्यों की मांग को लेकर सरपंच शिवमंगल सिंह टंडन के साथ पंच गण और ग्राम वासी भी मंत्री गुरू रूद्रकुमार जी की जांजगीर चांपा जिले आगमन पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित रहे थे।