मिनीमाता अमृत नल जल योजना से ग्रा.पं.तुलसी में पानी टंकी निर्माण कार्य की भूमि पूजन किया गया

मिनीमाता अमृत नल जल योजना से ग्रा.पं.तुलसी में पानी टंकी निर्माण कार्य की भूमि पूजन किया गया
 प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा जांजगीर चांपा। 3 अक्टूबर 2021, जिले जांजगीर चांपा के विकास खंड व जनपद पंचायत नवागढ़ अंतर्गत आने ग्राम पंचायत तुलसी में मिनीमाता अमृत नल जल योजना अंतर्गत पानी टंकी निर्माण विकास कार्यों का भूमिपूजन विगत दिनों गिरौदपुरी धाम अर्द्धवार्षिक गुरू दर्शन मेला व बलिदानी राजागुरू बालक दास जयंती के अवसर पर किया गया था। जिसमें शिव प्रसाद यादव उप सरपंच की विशेष भूमिका रहा, सरपंच शिवमंगल सिंह टंडन और पंच गण सहित ग्राम वासियों की गरिमा मय उपस्थिति में पानी टंकी निर्माण विकास कार्यों की भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ। सरपंच शिवमंगल सिंह टंडन और उप सरपंच शिव प्रसाद यादव की ग्राम पंचायत की समग्र विकास जनहित कल्याणकारी कार्यों को लेकर पूरे पंच गण और ग्राम वासियों में खुशी की माहौल बना हुआ हैं। ग्राम पंचायत तुलसी के सरपंच शिवमंगल सिंह टंडन और उप सरपंच शिव प्रसाद यादव ने कहा कि छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला सांसद ममतामयी मिनीमाता जी इस जांजगीर चांपा सारंगढ़ लोक सभा क्षेत्र की सांसद रही थी,उन्ही की प्रयास से कोरबा और जांजगीर चांपा जिले की किसानों को दो फसल उपजाने के लिए मिनीमाता बांगो बांध जलाशय से भरपूर पानी उपलब्ध होता रहा हैं। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित मिनीमाता अमृत नल जल योजना अंतर्गत आज प्रदेश की विभिन्न ग्राम पंचायत में पेय जल की समस्याओं को दूर कर ग्रामीण जनों की मूलभूत सुविधाओं को लेकर सुव्यवस्था करने पानी टंकी निर्माण विकास कार्यों को प्रगति दी जा रही हैं। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार में मिनीमाता जी की सुपौत्र गुरू रूद्र कुमार जी को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की मंत्री की जिम्मेदारी दी गई हैं। जिनको बखूबी से मंत्री गुरू रूद्रकुमार जी निभाते हुए पेय जल संकट को दूर करने गंभीरता पूर्वक लेकर मिनीमाता अमृत नल जल योजना अंतर्गत पानी टंकी निर्माण विकास कार्यों की स्वीकृति प्रदान कर पेय जल की सुव्यवस्था करने संकल्पित हैं।
ग्राम पंचायत तुलसी के सरपंच शिवमंगल सिंह टंडन, उप सरपंच शिव प्रसाद यादव, पंच गण और ग्राम वासियों ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरू रूद्रकुमार जी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को मिनीमाता अमृत नल जल योजना अंतर्गत पानी टंकी निर्माण विकास कार्यों की स्वीकृति होने पर आभार जताया है।