कांग्रेस नेता पंकज सिंह के गिरफ्तारी व अन्य मांगों को लेकर सतनामी समाज ने धरना प्रदर्शन कर की एसपी कलेक्टर का घेराव
प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा बिलासपुर। 30 सितंबर 2021, छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के तत्वाधान में कांग्रेस नेता पंकज सिंह के गिरफ्तारी व बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे के बर्खास्तगी सहित विभिन्न मांगों को लेकर नेहरू चौक बिलासपुर में धरना प्रदर्शन आंदोलन करते हुए जिलाधीश व जिला पुलिस अधीक्षक का घेराव की गई।
प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए सतनामी समाज के जिलाध्यक्ष सागर बंजारे ने बताया कि आज प्रदेश के कोने-कोने से सतनामी समाज के आह्वान पर अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग व धार्मिक अल्प संख्यक के लोग उपस्थित होकर जन आक्रोश आंदोलन का समर्थन किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे एवं स्वास्थ्य मंत्री टी.एस.सिंहदेव के खिलाफ पुरजोर विरोध प्रदर्शन की। महासंघ प्रमुख सुरेश दिवाकर ने कहा कि अगर 1 सप्ताह के अंदर आरोपी व्यक्ति के गिरफ्तारी नहीं हुई तो प्रदेश भर में जेल भरो आंदोलन कर विरोध किया जाएगा, साथ ही बिलासपुर शहर विधायक शैलेश पांडे द्वारा आरोपी को संरक्षण देने का पुरजोर विरोध करते है, आरोपी का संरक्षण देकर विधायक ने समाज का अपमान किया है। सतनामी समाज के युवा नेता जितेंद्र बंजारा ने कहा है कि अगर हमारे सभी मांगों पर शासन प्रशासन तत्काल उचित कार्यवाही नहीं करता है तो यह समाज उग्र रूप धारण कर ऐसे व्यक्तियों का मुंहतोड़ जवाब देगा। इस अवसर प्रमुख रूप से एसटी ओबीसी एंड माय नाइटी महासंघ प्रमुख सुरेश दिवाकर जितेंद्र बंजारा जिलाध्यक्ष सतनामी समाज, सागर बंजारे युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष, मन भजन साहेब टंडन, राधेश्याम टंडन, राजेश्वर सोनी, कृष्ण कुमार नवरंग, नीरादेवी, सतनामी समाज दशेराम खांडे राजमहंत,दीपक मिरी प्रदेशाध्यक्ष सतनामी समाज यूथ विंग राज बंजारा, राजेश्वर सोनी विनोद बंजारा, आदित्य जोशी, संजीत बर्मन, संदीप लहरी, पिंटू खांडे, आशीष टंडन, संजय भास्कर, मनोज लहरें, लोकेश, वीके कुणाल रामटेके विनय जांगडे, चांदनी भारद्वाज जिला पंचायत सदस्य मस्तूरी, निम्मी मिरी नीलम,मिश्रा गांधी बंजारे, दिनेश लहरे, तारण टंडन, विकेश डहरिया, भूपेंद्र बांधी, अनिल प्रबल, राकेश लहरे, अनिल बघेल, विजय पाटिल, नोबिल नवरंग, असकरन दास जोगी, चित्रकांत लहरे, निलेश भार्गव, संजीव खांडे, आदर्श बंजारे, रामू लहरे, योगेंद्र बंजारे, हेमंत कुमार टंडन, साधेलाल भारद्वाज, लक्ष्मी घृतलहरे, देवेंद्र ओग्रे, प्रभाकर ग्वाल, महेंद्र चतुर्थी सहित काफी संख्या में सतनामी समाज के लोग विभिन्न स्थानों से पहुंच कर उपस्थित रहे थे।
भवदीय
सागर बंजारे जिलाध्यक्ष
सतनामी समाज जिला बिलासपुर