नल कनेक्शन उपलब्ध कराने का प्रमाण पत्र प्राप्त करें  - प्रभारी सचिव श्री देवांगन

 

प्रभारी सचिव ने बसंतपुर में नल जल योजना के तहत किए जा रहे कार्य का किया निरीक्षण,

     प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा जांजगीर-चांपा। 29 सितंबर 2021, राज्य के गृह एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सचिव एवं जिले के प्रभारी सचिव धनंजय देवांगन ने बलौदा ब्लाक के ग्राम बसंतपुर में जल जीवन मिशन के तहत किए जा रहे कार्य का निरीक्षण किया।  श्री देवांगन ने कहा कि गांव   के   शत-प्रतिशत घरों में नल कनेक्शन  उपलब्ध होने के संबंध में प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से प्राप्त कर लें। उन्होंने कहा कि सर्वे में कोई भी घर छूटना नहीं चाहिए।  जल जीवन मिशन के तहत दिए गए निर्देश एवं मापदंड के अनुसार कार्य संपादित करें। आंगनबाड़ी केंद्र, स्कूल भवन, स्वास्थ्य केंद्र में भी योजना के तहत टेप नल से पेयजल उपलब्ध कराना है। यह कार्य भी समय पर पूर्ण होनी चाहिए पक प्रभारी सचिव ने निरीक्षण के साथ ही गांव के विभिन्न घरों, आंगनबाड़ी केंद्र, स्कूल भवन में  टेप नल और पाइप लाइन कार्य के विस्तार  कार्य का निरीक्षण किया। ग्रामीणों से जल जीवन मिशन के तहत किए गए किए जा रहे कार्य के संबंध में जानकारी ली।लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ग्राम बसंतपुर में टंकी का निर्माण, पाइप लाइन विस्तार और ट्यूबवेल का कार्य साथ-साथ किया जा रहा है।  एक माह के पश्चात ट्रायल और मेंटेनेंस का कार्य  किया जाएगा। ट्रायल के तीन महीना पूर्ण हो जाने के पश्चात ग्राम पंचायत को हैंड ओवर किया किया जाएगा।  गांव के आंगनबाड़ी, स्कूल भवन में भी 2 दिनों के भीतर नल कनेक्शन का कार्य पूर्ण हो जाएगा। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंह ठाकुर, जांजगीर एसडीएम श्रीमती कमलेश नंदनी साहू, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी व ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

व्यवसाय का विस्तार कर समूह आत्मनिर्भर बनें - प्रभारी सचिव

       राज्य के गृह, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सचिव और जिले के प्रभारी सचिव  धनंजय देवांगन ने आज अकलतरा विकास खंड के ग्राम तिलई, तरौद और रसेड़ा के गौठानों का सघन निरीक्षण किया। श्री देवांगन ने गौठानों से जुड़े महिला स्वा सहायता समूह की सदस्यों से चर्चा करते हुए कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए गौठानों को मल्टी एक्टिविटी सेंटर के रूप में विकसित किया जा रहा है। गौठान परिसर में स्व सहायता समूहों के लिए  शेड, पानी, फेसिंग आदि की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा व्यवसाय प्रारंभ करने के लिए अन्य संसाधन और निःशुल्क प्रशिक्षण की व्यवस्था भी की जा रही है। उन्होंने कहा कि  व्यवसाय का विस्तार कर समूह आत्मनिर्भर बनें। इसके अलावा समूह के प्रत्येक सदस्य को न्यूनतम आय का लाभ मिलना चाहिए।

प्रभारी सचिव ने कहा कि गौठान में उपलब्ध कराये गये चारागाह की भूमि पर वर्ष भर चारा उपलब्ध होना चाहिए। इसी प्रकार सब्जी-बाड़ी में भी वर्ष भर उत्पादन हो यह सुनिश्चित करें। संबंधित अधिकारी समूह के द्वारा किये जा रहे गतिविधियों की सतत निगरानी करें। पशु संवर्धन के लिए वेटनरी विभाग द्वारा टीकाकरण, कृत्रिम गर्भाधान आदि गतिविधियां निरंतर जारी रहे यह भी सुनिश्चित किया जाय। श्री देवांगन ने गौठान समितियों में संधारित पंजी का निरीक्षण करते हुए कहा कि खरीदे गये गोबर के अनुपात में खाद तैयार होना चाहिए। इसकी जानकारी भी पंजी में अनिवार्य रूप से संधारित करें। प्रभारी सचिव ने तिलई गौठान में मछली पालन व्यवसाय के लिए उपलब्ध डबरी का उपयोग करने एवं संबंधित समूह को प्रशिक्षण उपलब्ध कराने के लिए मत्स्य पालन विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया। तिलई गौठान में वेटनरी विभाग के विकासखंड स्तरीय अधिकारी के अनुपस्थित रहने पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए शोकाज नोटिस जारी करने के लिए जिला पंचायत सीईओ गजेन्द्र सिंह ठाकुर को निर्देश दिये। एसडीएम जांजगीर श्रीमती कमलेश नंदनी साहू सहित एनजीजीबी योजना से संबंधित अधिकारी निरीक्षण के दौरान उपस्थित थे।

 प्रभारी सचिव ने प्राथमिक शाला बसंतपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया राज्य के गृह एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सचिव एवं जिले के प्रभारी सचिव श्री धनंजय देवांगन ने आज भ्रमण के दौरान बलौदा विकासखंड के ग्राम बसंतपुर प्राथमिक शाला का आकस्मिक निरीक्षण किया।  निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थिति पंजी एवं विद्यालय की गतिविधियों की जानकारी स्कूल  के बाद  प्रधान पाठक से ली।  उन्होंने कक्षा तीसरी के बच्चों से चर्चा कर पहाड़ा और अक्षर ज्ञान के संबंध में प्रश्न किए व उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए प्रोत्साहित किया। प्रभारी सचिव ने प्रधान पाठक से कहा कि जल जीवन मिशन के तहत सभी स्कूल भवनों में पाइप लाइन विस्तार कर टेप नल से पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि विद्यालय  में सुव्यवस्थित स्थान पर योजना के तहत नल कनेक्शन अवश्य लगवा लें।  निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंह ठाकुर, एसडीएम श्रीमती कमलेश नंदनी साहू एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।