नवा रायपुर स्थित गुरु घासीदास चौक में लगे बोर्ड को अज्ञात उपद्रवियों ने की तोड़ फोड़,सतनामी समाज ने दोषियों ऊपर सक्त कार्यवाही करने की मांग की

नवा रायपुर स्थित गुरु घासीदास चौक में लगे बोर्ड को अज्ञात उपद्रवियों ने की तोड़ फोड़,सतनामी समाज ने दोषियों ऊपर सक्त कार्यवाही करने की मांग की
 प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा आरंग। 30 सितंबर 2021, विगत दिनों 28 सितंबर को नवा रायपुर के ग्राम कुहेरा-पलौद मार्ग स्थित गुरु घासीदास चौक में लगे बोर्ड को अज्ञात उपद्रवी व्यक्तियों द्वारा तोड़फोड़ कर दूरस्थ स्थल पर फेक दी गई हैं। जिससे सतनामी समाज की धार्मिक आस्था एवं नवा रायपुर सहित पूरे प्रदेश के सतनामी समाज को अहात पहुंचा है।
जिससे क्षेत्र के सतनामी समाज में रोष व्याप्त है, जिसको लेकर नवा रायपुर सतनामी समाज के द्वारा राखी थाना प्रभारी एस.आई. डी.डी.वर्मा को प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज नवा रायपुर अध्यक्ष सुजीत कुमार घिदौडे़ के नेतृत्व में ज्ञापन सौंप कर अज्ञात दोषियों के वीरुद्ध F.I.R दर्ज कर अतिशीघ्र आरोपीयों पर सख्त कार्यवाही करने की मांग की गई हैं, यदि कार्यवाही नहीं होने पर उग्र प्रदर्शन करने के चेतावनी दी गई है। जिसके लिए पुलिस प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया जाएगा, जानकारी के अनुसार घटना स्थल पर ही सीसी टीवी कैमरा लगा हुआ है, नवा रायपुर के कमांड एन्ड कंट्रोल रूम की सहायता से अज्ञात आरोपियो की पकड़े जाने की सम्भावना है।
इस दौरान प्रमुख रुप से प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज नवा रायपुर अध्यक्ष सुजीत कुमार घिदौडे़,संगठन मंत्री अजीत कोशले, सुनिल डहरिया, सरपंच प्रतिनिधि धनेश्वर बंजारे,जोन प्रभारी प्रतिक कोसले,अजय बर्मा,सत्यम कोसले,अविनाश माखिजा, तुसार कोसले,थनेंद्र बघेल,लक्ष्मीनारायण कुर्रे, राहुल चंदाने,गंगेश्वर कोसले,रितीक,कोसले,नितीश कोसले,राजा टंडन, केशव टंडन, सुशील माखिजा,राजू जांगडे़, राजू जांगड़े, केशव टंडन, राजा टंडन, नीतीश कोशले, नवीन बंजारे बंटी, सोनवानी नीरज, सतनामी कुलेश्वर बघेल, रितेश पाल, जयकरण बघेल, नीतीश कोशले, रितिक कोषले जयकरण, कमलेश, अनिश, योगेश, हरिश, नीरज, डिगेश, रुपेश, नालेश, राजीव, सतिश, सुरज, युवराज, हेमचंद, शिवम, आकाश, पंकज, कुलेश्वर, देव, पंकज, नवीन, लक्ष्मी,पंकज,राहुल के साथ बहु सँख्या में नवा रायपुर के सतनामी समाज के युवा व समाज के प्रमुख गण उपस्थित रहे थे।