प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा बिलाईगढ़। 30 सितंबर 2021, जिले बलौदाबाजार घोषित नवीन जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत परसाडीह की मुख्य मार्ग से लगा जांगड़े मुहल्ले वार्ड 2 से 3 पर 3 फीट जल भराव से मुहल्ले वासी ग्रामीण जन की परेशानियों को गंभीरता से लेते हुए जनपद पंचायत बिलाईगढ़ सी ई ओ एच एल देवांगन ने जल निकासी करने स्थल का निरीक्षण कर समाधान कराने 29 सितंबर को सरपंच सचिव को पत्र जारी कर निर्देशित किया है।
जिनकी प्रिंट सोशल इलेक्ट्रानिक मीडिया में समाचार प्रकाशित किया जाता रहा था।
मुख्य मार्ग से लगा हुआ ये जल भराव की समस्याओं से छात्र छात्राओं आम जनता ग्रामीण जनों को अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता रहा हैं।
इसी जांगड़े मुहल्ले वार्ड 2 से 3 के बीच प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा/सुघर गांव रायपुर से प्रकाशित का बिलाईगढ़ विधान सभा क्षेत्र कार्यालय संचालित होते रहे हैं। जिसके आस पास पहुंच मार्ग पर 300 मीटर तक 2 से 3 फीट जल भराव कीचड़ मय दुर्गम पथ होने से लोक तंत्र की चौथे स्तंभ प्रेस कार्यों में आवागमन दौरान विभिन्न समस्याओं से प्रचार प्रसार में प्रभावित हुए हैं।
प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा सुघर गांव के संपादक श्रवण कुमार ने सी ई ओ बिलाईगढ़ को मिल कर जन संपर्क दौरान जल भराव से आवागमन में परेशानियों को दूर करने अवगत कराया जिन्हें तत्काल उन्होंने संबंधित सरपंच सचिव ग्राम पंचायत परसाडीह को पत्र लिख कर शीघ्र जल निकासी करने निर्देशित किया।