जवाहर नवोदय विद्यालय में नवल कुमार चौहान का हुआ चयन, स्कूल स्टाफ और ग्राम वासियों ने दी बधाई

जवाहर नवोदय विद्यालय में नवल कुमार चौहान का हुआ चयन, स्कूल स्टाफ और ग्राम वासियों ने दी बधाई।
प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा सरायपाली। 30 सितंबर 2021, सरायपाली अंचल के ग्राम बगाईजोर में स्थित नेशनल पब्लिक स्कूल जो कि अब आर.एस. इंग्लिश मीडियम हाई स्कूल के नाम से संचालित हो रही है। इस वर्ष कक्षा छठवीं में अध्ययनरत नवल कुमार चौहान माता श्रीमती रजनी चौहान का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय सरायपाली में हुआ है। यहीं नहीं जोगीडीपा निवासी नवल का चयन इससे पूर्व सैनिक स्कूल में भी हुआ था। बचपन से होनहार रहे नवल ने अपनी छोटी सी उम्र में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। छह साल की उम्र में पिता के छोड़कर चले जाने के बाद अपने नाना-नानी पदुमलाल चौहान एवं श्रीमती सुमित्रा चौहान के घर में रहकर अपने मौसी अंजनी चौहान ( सहायक शिक्षिका ) एवं मामा विनोद कुमार चौहान ( सहायक शिक्षक सह कवि ) के सानिध्य में रहकर अपने पांचवीं तक की शिक्षा प्राप्त की है। उनके  इस सफलता से स्कूल तथा घर में हर्षोल्लास का माहौल बना है। स्कूल संचालक नरेन्द्र साहू, प्रेसिडेंट  सुरेन्द्र साहू, हेडमास्टर मधुमंगल साहू एवं समस्त शिक्षक गण ने आर्शीवाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। जोगीडीपा गांव में भी सभी ग्रामवासियों ने उन्हें बधाई प्रेषित की है। चूंकि नवल जोगीडीपा से दूसरे विद्यार्थी हैं जिन्होंने यह मुकाम हासिल की है इससे पूर्व गांव के ही विनोद चौहान ने सात साल तक जवाहर नवोदय विद्यालय छिंदपाली में शिक्षा ग्रहण किया है।