पिछले दो माह से गोड़ाडीह शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला के सफाई कर्मी अनुपस्थित, फिर भी दी जा रही हैं मानदेय का भुगतान

पिछले दो माह से गोड़ाडीह शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला के सफाई कर्मी अनुपस्थित, फिर भी दी जा रही हैं मानदेय का भुगतान
प्रधान पाठक द्वारा लिखित सूचना दिए जाने के बाद भी नहीं हो रहें शाला मे उपस्थित,
साफ सफाई का कार्य हो रहा बाधित, बच्चे लगाते हैं झाड़ू।
प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा मस्तूरी। 1 अक्टूबर 2021, जिले बिलासपुर के मस्तूरी विकास खंड के पूरे मामले ग्राम पंचायत गोराडीह का है। जहां पर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में पदस्थ सफाई कर्मी समय लाल पंकज बिना बताए कार्य पर नहीं हो रहे हैं उपस्थित, जिसे प्रधान पाठक द्वारा दो बार लिखित सूचना दिनांक 2 /9/ 2021 व 15/9/2021 को सूचना देने के बावजूद विद्यालय में नहीं हो रहे हैं उपस्थित। जिससे शौचालय व स्कूल की साफ सफाई नहीं हो रही है। उसके बावजूद भी कर रहे हैं वेतन का आहरण, विगत माह जून, जुलाई और अगस्त का वेतन पत्रक प्रधान पाठक द्वारा बीईओ कार्यालय में जमा किया गया है। जिससे प्रधान पाठक की लापरवाही व आपसी सांठगांठ दर्शाता है वहीं इस मामले में ग्रामीणों का कहना है कि सफाई कर्मचारी विगत कई माह से गांव में निवास नहीं करते व अन्य प्रदेश कार्य करने गए हुए हैं। फिर भी प्रधान पाठक से आपसी सांठ गांठ कर वेतन आहरण कर रहे हैं। वही इस मामले मे मस्तूरी बी ई ओ अश्वनी भारद्वाज ने कहा कि यदि सफाई कर्मी विगत कई माह से स्कूल नहीं आ रहा है तो इसकी जानकारी संकुल केंद्र के माध्यम से विकास खंड कार्यालय में प्रधान पाठक को सूचना देना था। सूचना नहीं दिए हैं तो ये घोर लापरवाही है। निश्चित ही इस पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।