विजयदशमी संत समागम गुरू दर्शन दशहरा मेला खडुवापुरी एवं खपरीपुरी - तेलसीपुरी धाम में आयोजन आज पूरे प्रदेश भर से शामिल होंगे संत श्रद्धालु गण
रायपुर (छत्तीसगढ़ महिमा)। 02 अक्टूबर 2025,
प्रतिवर्ष के भांति इस वर्ष भी गुरू दर्शन संत समागम दशहरा मेला विजय दशमी के अवसर पर आज 02 अक्टूबर 2025 को अगमधाम खडुवापुरी विकासखण्ड सिमगा जिला बलौदाबाजार एवं खपरीपुरी धाम विकासखंड तिल्दा जिला रायपुर और तेलसीपुरी धाम विकासखण्ड पलारी जिला बलौदाबाजार में आयोजन किया जा रहा हैं।जिसमें समाज के धर्मगुरु आसम दास साहेब,गुरू मुक्तिदास साहेब गुरू परंपरा के अनुसार संत गुरू घासीदास बाबा जी की सर्व प्रथम गुरुगद्दी और सेतखाम का विधिविधान से पूजा - अर्चना करने के पश्चात अस्त्र शस्त्र पूजा कर पूरे गुरु परिवार द्वारा गुरू दर्शन मेला में उपस्थित संत समाज को दर्शन आशीर्वाद के साथ सतोपदेश देंगे। यह परम्परा राजागुरु बालकदास जी के समय से चला आ रहा है,जिसे आज भी गुरु परिवार निभा रहे हैं। साथ ही समाज के अनेकों लोग भी आज के दिन गुरूगद्दी सेतखाम के साथ ही विधिविधान से शस्त्र पूजन की परंपरा को अपने - अपने घरों में करते करेंगे। परम पूज्य संत गुरु घासीदास बाबा जी के द्वितीय सुपुत्र शूरवीर महानप्रतापी राजागुरु बालकदास जी को उनके शौर्य वीरता,साहस, कुशलता,बुद्धिमता,कार्य क्षमता से प्रभावित होकर अंग्रेजो द्वारा राजा के पदवी से सम्मानित किया और सम्मान के साथ हाथी,घोड़ा,तब्बल, बरछी,भाला,कवच, सेना,अंगरक्षक, सोना चांदी जड़ित तलवार भेंट कर सम्मानित किया गया था। उस दिन विजय दशमी दशहरा के दिन था, राजागुरू बालकदास बाबा जी इसी दिन हाथी में बैठ कर खपरी पुरीधाम तेलासी पुरीधाम में संतो को दर्शन दिए औऱ सतनाम ज्ञान के साथ - साथ हक अधिकार के सतज्ञान उपदेश दिए। इसी कारण संत गुरु घासीदास बाबा जी के वंशजों के द्वारा आज भी इस परंपरा को निभाते हुए प्रति वर्ष विजय दशमी को खडुवापुरी एवं खपरीपुरी - तेलसीपुरी धाम में संत समागम गुरू दर्शन मेला का आयोजन होता है जो आज 02 अक्टूबर को आयोजित है। सभी संत समाज को गुरु दर्शन मेला संत समागम में आवागमन पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।