धर्मगुरु बालदास साहेब की गरिमामयी उपस्थिति में गुरु खुशवंत साहेब मंत्री ने कहा – बलिदान और संघर्ष का संदेश नई पीढ़ी तक पहुँचेगा
रायपुर (छत्तीसगढ़ महिमा)। 01 अक्तूबर 2025, छत्तीसगढ़ की ऐतिहासिक और प्रेरणादायी धरोहर को बड़े परदे पर जीवंत करती फिल्म "बलिदानी राजा गुरु बालकदास" का विशेष प्रदर्शन गत दिनों रविवार को राजधानी रायपुर के अम्बुजा मॉल सडडू में किया गया। इस अवसर पर सतनामी समाज के धर्मगुरु बालदास साहेब की पावन उपस्थिति ने फिल्म प्रदर्शन को ऐतिहासिक और गरिमामयी बना दिया। फिल्म प्रदर्शन में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ.रमन सिंह, सुनील सोनी विधायक रायपुर दक्षिण एवं पूर्व सांसद रायपुर सहित अधिक संख्या में जनप्रतिनिधि, संत समाज के गणमान्य वरिष्ठ नागरिक गण और डॉ. जे.आर. सोनी,ओम त्रिपाठी बलिदानी राजागुरु बालकदास फिल्म टीम के सदस्य गण मौजूद रहे। फिल्म में बलिदानी राजागुरु बालकदास जी के संघर्ष,त्याग और सामाजिक नेतृत्व को प्रभावशाली ढंग से चित्रित किया गया है। राजागुरु बालकदास जी ने ब्रिटिश शासन के विरुद्ध गांव–गांव जा कर आवाज बुलंद की और किसानों, समाज के वंचित वर्गों को उनका अधिकार दिलाया। किसान आंदोलन और सतनाम आंदोलन जैसे ऐतिहासिक प्रयासों से उन्होंने छत्तीसगढ़ की धरती पर सामाजिक न्याय और स्वाभिमान की नई धारा प्रवाहित की। उनके अदम्य साहस और योगदान को देखते हुए ब्रिटिश सरकार ने उन्हें “राजा” की उपाधि प्रदान की थी। इस अवसर पर गुरु खुशवंत साहेब कैबिनेट मंत्री कौशल विकास,तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग छत्तीसगढ़ शासन ने कहा – बलिदानी राजागुरु बालकदास जी का जीवन चरित्र केवल सतनामी समाज ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण मानवता के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने अपने त्याग और संघर्ष से समाज को आत्मसम्मान और अधिकार दिलाया। उनका मार्गदर्शन आज भी उतना ही प्रासंगिक है जितना स्वतंत्रता आंदोलन के समय था।
यह फिल्म उनके आदर्शों और विचारों को नई पीढ़ी तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम बनेगी।
गुरु खुशवंत साहेब ने आगे कहा – मैं प्रदेश की जनता से आह्वान करता हूँ कि वे इस प्रेरणादायी फिल्म को अवश्य देखें और दूसरों को भी देखने के लिए प्रेरित करें,ताकि राजागुरु बालकदास जी का संदेश घर - घर पहुँचे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा फिल्म को टैक्स फ्री किए जाने का निर्णय छत्तीसगढ़ की संस्कृति और सतनामी समाज के सम्मान का प्रतीक है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। विशेष फिल्म प्रदर्शन में समाज और राजनीति के अनेक दिग्गज नेता,विधायक गण,विभिन्न आयोग/मंडल/बोर्ड/निगम के अध्यक्ष गण, भाजपा पदाधिकारी, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि,अखिल भारतीय सतनाम सेना के पदाधिकारी, फिल्म निर्माण टीम, युवा स एवं अधिक संख्या में गणमान्य नागरिक गण उपस्थित रहे।
कैबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहेब ने किया हैं फिल्म में अभिनय
फिल्म में समाज के कई ऐतिहासिक प्रसंगों को जीवंत किया गया है। इसमें मंत्री गुरु खुशवंत साहेब ने धर्मगुरू आगरदास साहेब जी की भूमिका निभा कर अपने अभिनय से विशेष योगदान दिया है। गुरु खुशवंत साहेब ने फिल्म निर्माण टीम को बधाई और शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि – यह फिल्म राजागुरु बालकदास साहेब जी के संघर्ष और संदेश को अमर बनाने में मील का पत्थर साबित होगा।