समय-सीमा बैठक में योजनाओं की समीक्षा, पीएम आवास और जनदर्शन के लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के निर्देश
जिला पंचायत सीईओ ने विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की
बेमेतरा (छत्तीसगढ़ महिमा)। 11 जून 2025,
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत टेकचंद अग्रवाल द्वारा कलेक्टरेट के दिशा सभाकक्ष में समय - सीमा की बैठक लेकर टीएल के संबंधित पत्र, विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन और अन्य गतिविधियों की समीक्षा की। उन्होंने जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों तथा टीएल के प्रकरणों को समय सीमा में कार्यवाही नहीं किए जाने पर नाराजगी जताई और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि बैठक में दिए गए निर्देशों एवं टीएल में दर्ज प्रकरणों पर गंभीरता के साथ कार्यवाही सुनिश्चित करें। जिला पंचायत सीईओ द्वारा समय-सीमा बैठक का आयोजन कर प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की प्रगति की समीक्षा की गई। उन्होंने नए सर्वे के सत्यापन की स्थिति की जानकारी लेते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि समस्त अपूर्ण आवासों को निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण किया जाए, ताकि हितग्राहियों को समय पर आवास का लाभ मिल सके। सीईओ ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत चल रही गतिविधियों की भी समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट में किस प्रकार प्रभावी रूप से कार्य किया जाए, इसकी कार्यप्रणाली अधिकारियों को समझाई और साफ-सफाई के स्तर को और बेहतर करने हेतु ठोस कदम उठाने को कहा।
इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री जनदर्शन में प्राप्त लंबित आवेदनों की स्थिति की जानकारी लेते हुए सीईओ ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि लंबित आवेदनों का शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि सुशासन तिहार के दौरान प्राप्त आवेदनों पर भी त्वरित कार्यवाही होनी चाहिए, अन्यथा संबंधितों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में ट्राइबल विभाग द्वारा संचालित धरती आबा योजना की भी समीक्षा की गई, जिसमें जानकारी दी गई कि 15 से 20 जून तक चयनित ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों में विभिन्न विभागों के स्टॉल भी लगाए जाएंगे, जिससे ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं का समेकित लाभ मिल सके।
राज्यपाल दौरा, वृक्षारोपण, शाला प्रवेश उत्सव और योग दिवस की तैयारियों की समीक्षा
बैठक में आगामी 17 जून को प्रस्तावित राज्यपाल रमेन डेका के दौरे की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा हुई। उन्होंने कहा की राज्यपाल द्वारा ग्राम टेमरी को गोद लिया है। उसके विकास एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम आदि की तैयारी के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपने-अपने अधूरे कार्यों को समय पर पूर्ण करें, जल वन जन अभियान के अंतर्गत जिले में जल संरक्षण एवं स्वच्छता से जुड़े कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए सीईओ ने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने निर्माण एजेंसियों को निर्देशित किया कि जो भी शासकीय भवन निर्माणाधीन हैं, उनमें रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाए। सीईओ ने आगामी जुलाई माह से प्रारंभ होने वाले वृक्षारोपण अभियान की तैयारियों की जानकारी लेते हुए कहा कि जिले की समस्त ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों में बड़े पैमाने पर पौधरोपण किया जाना है। इसके लिए सभी विभाग अपनी पूर्व-तैयारियों को शीघ्र पूरा करें।
बैठक में शाला प्रवेश उत्सव की रूपरेखा की भी समीक्षा की गई
सीईओ ने शिक्षा विभाग को निर्देशित किया कि स्कूलों में समय पर तैयारी पूर्ण कर बच्चों के स्वागत हेतु उत्सव को प्रभावशाली ढंग से आयोजित किया जाए। इसके साथ ही शासकीय कर्मचारियों के स्थानांतरण आवेदन की स्थिति की भी जानकारी ली गई। उन्होंने ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की योजना पर चर्चा की गई। जिला स्तर पर भव्य कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए तथा जनभागीदारी सुनिश्चित करने पर बल दिया।
उन्होंने आगामी बारिश के मौसम में पौधारोपण को बढ़ावा देने शिक्षकों के माध्यम से विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने को कहा और स्वयं को भी वृक्षारोपण करने को कहा। उन्होंने सभी विकासखंड में चल रहें कृषि, पशुपालन, मत्स्य पालन की जानकारी ली और जिले में खाद बीज भंडारण और वितरण के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने बिजली विभाग से कहा की जिन जिन जगहों पर ट्रांसफार्मर खराब हो गए हैं उन ट्रांसफार्मर को बदलने का कार्य भी किया जाना सुनिश्चित किया जायें। उन्होंने ग्रामीण अंचल या खेतों में लटकते हुये तार कनेक्शन तत्काल ठीक कर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया की अभी बरसात के मौसम में बहोत से जेहरीले सांप कीड़े का भय रहता हैं इसके लिए सभी स्वास्थ्य केंद्रों में पर्याप्त मात्रा में एंटीवेनम वेक्सीन रखने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने डायरिया से बचाव और जागरूकता प्रचार प्रसार करने को कहा। इसके अलावा उन्होंने आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड ई-केवाईसी, व्यवस्थापन एवं आबंटन, खाद एवं बीज भण्डारण, मिट्टी नमूना संग्रहण, शौचालय निर्माण, निराश्रित पेंशन, मध्याहन भोजन, अनाज भंडारण, मनरेगा, भू-अर्जन सहित अन्य विषयों पर जानकारी ली एवं आवश्यक निर्देश दिए।
इस अवसर पर एडीएम अनिल वाजपेयी एसडीएम बेमेतरा प्रकाश भारद्वाज, नवागढ़ दिव्या पोटाई, बेरला दीप्ती वर्मा सहित समस्त जिला अधिकारी उपस्थित रहें।