उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने सोलर बैटरी वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना,अचानकमार के 13 गांव होंगे रोशन

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने सोलर बैटरी वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना,अचानकमार के 13 गांव होंगे रोशन
       मुंगेली (छत्तीसगढ़ महिमा)। 14 जून 2025,
उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने लोरमी स्थित अपने विधायक कार्यालय से सोलर बैटरी से भरे वाहन को हरी झंडी दिखा कर अचानकमार के लिए रवाना किया। 
इन बैटरियों से अचानकमार के 13 गांव रोशन होंगे।
 वहां सौर ऊर्जा से बिजली उपलब्ध कराने ये बैटरियां भेजी जा रही हैं। अचानकमार वनांचल के बिजराकछार क्षेत्र के 13 गांवों में रात में प्रकाश की व्यवस्था के लिए 522 बैटरियां लगाई जाएंगी। उप मुख्यमंत्री श्री साव ने बैटरी ले जा रहे वाहन को हरी झंडी दिखाते हुए कहा कि अब अचानकमार वनांचल में बरसात के दिनों में अंधियारा नहीं होगा। रात में रोशनी की व्यवस्था हो जाने से वहां के रहवासी जंगली जीव-जंतुओं के खतरे से सुरक्षित रहेंगे। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार गांवों के विकास के लिए प्रतिबद्धता से काम कर रही है। दूरस्थ गांवों में भी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में यह महत्वपूर्ण काम है।