उरगा में समाधान शिविर में 5535 में से 5058 आवेदनों का हुआ निराकरण

उरगा में समाधान शिविर में 5535 में से 5058 आवेदनों का हुआ निराकरण
 सुशासन तिहार के अंतर्गत जनसेवा और जनभागीदारी का श्रेष्ठ उदाहरण
     कोरबा (छत्तीसगढ़ महिमा)। 16 मई 2025,
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आयोजित सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत गत दिनों 14 मई को जिले के उरगा स्थित हाई स्कूल भवन में अंतिम चरण का समाधान शिविर संपन्न हुआ। शिविर में कुल 5535 प्राप्त आवेदनों में से 5058 का निराकरण कर क्षेत्रीय प्रशासन ने सेवा और समाधान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्शाई।
कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। राज्य गीत “अरपा पैरी के धार“की सामूहिक गायन किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सभापति सुष्मिता अनंत,जनपद सदस्य चन्द्रकांता राजपूत,पूर्व उपाध्यक्ष  राजेन्द्र पाण्डेय सहित 13 ग्राम पंचायतों के सरपंच,पंच गण जनप्रतिनिधि और विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा अधिक संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे। शिविर के नोडल अधिकारी सरोज महिलांगे तथा सहायक नोडल कौशाम्बी गबेल मुख्य कार्यपालन अधिकारी,जनपद पंचायत कोरबा की निगरानी में शिविर का संचालन हुआ। कौशाम्बी गबेल ने अपने संबोधन में बताया कि उरगा क्लस्टर के 13 ग्राम पंचायतों से प्राप्त कुल 5535 आवेदनों में से 5058 का गुणवत्ता पूर्ण निराकरण किया गया है। शिविर में प्रत्येक विभाग द्वारा योजनाओं की जानकारी दी गई और समाधान प्रक्रिया पारदर्शी ढंग से संपन्न हुआ। सीईओ जनपद पंचायत कोरबा कौशाम्बी गबेल द्वारा सभी जन प्रतिनिधियों,अधिकारियों और ग्रामीण जनों को धन्यवाद देते हुए शिविर के सफल आयोजन हेतु आभार प्रकट किया गया।