कोरबा में ‘सर्व पत्रकार एकता महासंघ’ का सम्मान समारोह, पत्रकार अन्याय और शोषण के खिलाफ बुलंद करेंगे आवाज
छत्तीसगढ़ राज्य की ऊर्जाधानी कहे जाने वाले कोरबा जिले में, सर्व पत्रकार एकता महासंघ छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में एक गरिमामय पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन गत दिनों 12 मई 2025 को सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के नेता नरेन्द्र देवांगन और सांसद प्रतिनिधि हरिश परसाई ने पत्रकारों को सम्मानित किया।
महासंघ का गठन और उद्देश्य
यह महासंघ मुख्य रूप से पत्रकारों,सामाजिक कार्यकर्ताओं और समाज के वंचित वर्ग (गरीब,असहाय, बेबस और लाचार लोगों) के साथ होने वाले शोषण और अन्याय के विरुद्ध एकजुट हो कर आवाज़ उठाने के उद्देश्य से गठित किया गया है सर्व पत्रकार एकता महासंघ अब पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है। महासंघ का लक्ष्य राज्य में पत्रकारों और आमजन के हितों तथा उनके मान सम्मान की रक्षा करना है इसके साथ ही,राज्य में व्याप्त समस्त अवैध गतिविधियों पर पैनी नज़र रखते हुए,उनका पुरजोर विरोध करना और अपनी बुलंद आवाज़ को छत्तीसगढ़ शासन से लेकर भारत सरकार तक पहुंचाना भी इसके प्रमुख उद्देश्यों में शामिल है।
नरेन्द्र देवांगन पत्रकारों के बारे में बोले खास बाते
नरेन्द्र देवांगन ने सभी पत्रकारों को धन्यवाद देते हुए कहा कि हमारा सौभाग्य है की हमें इस पत्रकार सम्मान समारोह में आने का मौका मिला है। सर्व पत्रकार एकता महासंघ छत्तीसगढ़ के इस टीम को भी धन्यवाद देते हुए बोले और इसमें गरिमामय कार्यक्रम में हमको आने का सौभाग्य मिला था। हृदय को एक आत्मिक सुख की अनुभूति हुई चुंकि पत्रकार भाइयों को पत्रकार बहनों को समाज के चौथे आधार स्तम्भ के रूप में लोकतंत्र के रूप में सभी लोग जानते हैं। इनका सम्मान सभी को करना चाहिए, उनका सम्मान का कार्यक्रम होना अपने आप में उनको सम्मानित करने का अवसर प्राप्त होता है।
सभी लोग जानते हैं उसका सम्मान करना उनका सम्मान का कार्यक्रम होना अपने आप में एक अनुठा कार्यक्रम है और इसमें हमें भी उनको सम्मानित करने का अवसर प्राप्त हुआ है सभी पत्रकार गणों को हार्दिक बधाई शुभकामनाएं देते है और आयोजन में जितने भी प्रत्यक्ष रूप से जुड़े हुए हैं। वर्तमान में विष्णुदेव साय की सरकार जो छत्तीसगढ़ का नेतृत्व कर रही है और प्रदेश के मामले में और जिले में जितने भी हमारे पत्रकार भाई बंधु है उनके दिशा में उनके समस्याओं के लिए कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन पूरे प्रदेश के मामले में और जिले में जितने भी हमारे पत्रकार भाई बंधु है उनके दिशा में उनके समस्याओं के लिए कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन ने सरकार के पास कैबिनेट में लगातार अपनी बातों को रख रहे हैं। विधायक कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन ने प्रेस क्लब के लिए पहले 25 लाख रूपये की राशि जारी की उसके बाद 50 लाख और घोषणा किये हैं। उसके साथ - साथ जो पत्रकार कॉलोनी है।
उसके संबंध में भी कामकाज के बारे में उनके द्वारा घोषणा किया गया है,अपनी बातों को रख रहे हैं। उसके साथ-साथ जो पत्रकार कॉलोनी है उसके संबंध में भी कामकाज के बारे में उनके द्वारा घोषणा किया गया है।और वह जल्द ही आपको धरातल में दिखेगा।
मातृभूमि को नमन और संकल्प
किसी भी पवित्र कार्य की शुरुआत से पूर्व भूमि और मातृभूमि का नमन करने की भारतीय परंपरा का अनुसरण करते हुए, महासंघ के सदस्यों ने छत्तीसगढ़, जिसे ‘छत्तीसगढ़ महतारी’ और ‘भारत माँ’ के रूप में पूजनीय भारतवर्ष का अभिन्न अंग माना जाता है, की धरती को शत-शत नमन किया इस पवित्र भूमि पर जन्म लेना निश्चय ही सौभाग्य की बात है और महासंघ इसके प्रति अपने कर्तव्य के प्रति कटिबद्ध है।
पत्रकारों और आम नागरिकों के समक्ष चुनौतियाँ
महासंघ का एक प्रमुख उद्देश्य पत्रकारों के विरुद्ध होने वाले शोषण,अत्याचार और अन्याय का प्रतिकार करना है देखने में आया है कि कुछ प्रभावशाली या असामाजिक तत्व द्वेष भावना से प्रेरित होकर पत्रकारों के खिलाफ शासकीय विभागों में झूठी शिकायतें दर्ज कराते हैं और उन्हें फर्जी मुकदमों में फंसाने का प्रयास करते हैं पर्याप्त सबूतों के अभाव में भी निष्पक्ष जांच और कार्यवाही न होने से कई बार सम्मानित पत्रकारों को बेवजह जेल जाना पड़ा है खेदजनक यह है कि ऐसी घटनाएं आम लोगों के साथ भी घटित हो रही हैं, जिससे अराजक तत्वों के हौसले बुलंद हो रहे हैं और पत्रकारों व सामान्य नागरिकों में भय का माहौल निर्मित हो रहा है ऐसे असामाजिक तत्वों का समूल नाश कर एक सभ्य और समृद्ध समाज के निर्माण हेतु महासंघ के सदस्यों ने सामूहिक रूप से कार्य करने और इसके लिए हर संभव प्रयास करने का दृढ़ संकल्प लिया है।
राज्यव्यापी समस्याएं और कोरबा की स्थिति
संपूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य में चोरी, डकैती, लूटपाट, हत्या और मादक पदार्थों (जैसे गांजा, शराब,चरस,अफीम, डोडा) की तस्करी जैसी आपराधिक गतिविधियाँ चरम पर हैं महासंघ का प्रयास इन पर प्रभावी रोक लगाना, दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित करना और इस संबंध में छत्तीसगढ़ शासन से ठोस कदम उठाने की मांग करना है। विडंबना यह है कि ‘धान का कटोरा’ कहे जाने वाले इस राज्य में, बाहरी तत्वों द्वारा प्रवेश कर मादक पदार्थों की तस्करी और अन्य अवैध गतिविधियों से यहाँ का माहौल प्रदूषित किया जा रहा है। पुलिस थानों और शासकीय विभागों में शिकायतें और कार्यवाहियाँ तो हो रही हैं,परंतु ये मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसके पीछे कहीं न कहीं भ्रष्टाचार (रिश्वतखोरी, लेन-देन) या फिर निर्दोष व्यक्तियों को झूठे मामलों में फंसाने जैसे कृत्य जिम्मेदार हैं। यह स्थिति एक खुशहाल परिवार और सभ्य समाज के लिए चिंता जनक है। ऐसा प्रतीत होता है मानो शोषणकारी शक्तियाँ लंबे समय से इस राज्य पर हावी हैं।
कोरबा जिले में भी ये समस्याएँ निरंतर देखने को मिल रही हैं कई बार तो ऐसा लगता है जैसे कानून के रखवाले ही मूकदर्शक बने बैठे हैं, या ‘रक्षक’ के नाम पर ‘भक्षक’ बन रहे हैं न्याय के नाम पर केवल औपचारिकता निभाई जा रही है ऐसे में आम जनता को न्याय मिले तो कहाँ?
जहाँ एक ओर सामान्य नागरिक अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए दिन-रात कठोर परिश्रम करता है, वहीं राज्य में बड़ी संख्या में लोग बेरोज़गार हैं बेरोज़गारी इस राज्य की एक गंभीर समस्या है विशेष रूप से कोरबा जिले में,जहाँ अनेक पावर प्लांट, पावर हाउस और कोयला खदानें हैं, वहाँ भी स्थानीय लोग बेरोज़गार बैठे हैं।विडंबना यह है कि रोज़गार पाने के लिए भी रिश्वत देनी पड़ती है, और यदि काम मिल भी जाए तो पूरा मासिक वेतन नहीं मिलता श्रमिकों के साथ यह अन्याय और शोषण आख़िर कब तक जारी रहेगा?
नई उम्मीद की किरण
सर्व पत्रकार एकता महासंघ छत्तीसगढ़ राज्य में इन जटिल और कठिन समस्याओं का समाधान करने के लिए निरंतर कड़ी मेहनत, लगन और अदम्य जुनून की आवश्यकता है इसी आवश्यकता को समझते हुए, सर्व पत्रकार एकता महासंघ एक नई उम्मीद और आस के रूप में सक्रिय हुआ है यह महासंघ असहाय और पीड़ित लोगों के लिए एक नई रोशनी और किरण बनकर उभरा है, जो उनके लिए आशा का प्रतीक है।
कार्यक्रम का विवरण
इस अवसर पर सर्व पत्रकार एकता महासंघ छत्तीसगढ़ से जुड़े कार्यकर्ताओं ने सामूहिक बैठक की और पत्रकार सम्मान समारोह के प्रथम वर्ष के कार्यक्रम को कोरबा जिले के निहारिका क्षेत्र स्थित सियान सदन में सफलता पूर्वक संपन्न किया। छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न जिलों और कोरबा से आए समस्त कार्यकर्ताओं के सक्रिय सहयोग से यह कार्यक्रम भव्य और सफल रहा।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख पदाधिकारी पत्रकार गण
प्रमोद कुमार बंजारे (अध्यक्ष), केदारनाथ बरेठ (उपाध्यक्ष), श्रवण कुमार घृतलहरे (सचिव), अमर भारद्वाज (कोषाध्यक्ष), कुंवर सिंह राज (सह सचिव), जावेद अली आजाद (जिलाध्यक्ष कोरबा),ओमप्रकाश पटेल (जिला सचिव कोरबा), कैलाशु पटेल (जिला कोषाध्यक्ष कोरबा), शैलेष गुप्ता (सुघर गांव न्यूज़ कोरिया), नरेश कुमार चौहान, विजय कुमार चौहान (ब्लॉक अध्यक्ष कटघोरा),सरिता लहरे (ब्लॉक अध्यक्ष कोरबा), बुंदराम धीवर (ब्लॉक अध्यक्ष पाली), मोहन चौहान,शालिनी कलिहारी, दुर्गेश मरावी,रवि राठौर, द्वारिका प्रसाद यादव, रोहित चौहान, रामलाल कुर्रे,भोला शंकर, चित्रलेखा श्रीवास (R9 भारत न्यूज,तुमान), अशोक कुमार श्रीवास (नेशनल न्यूज लाइव, तुमान), संजू देवी (IBN24 न्यूज़, करमंदी), संजय कुमार (CGE खबर, गेवरा बस्ती), सरिता लहरे (सुघर गांव न्यूज़, कोरबा), राकेश कुर्रे (सुघर गाँव न्यूज़, बलौदा), विनोद कुमार सिन्हा (रिहन्द टाइम्स), जगदीश पुरी (दिलचस्पी न्यूज), नंद कुमार मरावी, देवचरण जोशी (अनमोल टीवी), मालती टंडन (संपादक, बिलासपुर), निहालचंद बंजारे (समाजसेवी, मुड़ापार), दरशुराम बंजारे (समाजसेवी), कालेश्वर सर्वंश (समाजसेवी, कुधरी), विकास सोनी, राजकुमार साहू, दिनेश देवांगन, रुपेश महंत, नागेंद्र सोनी, अजीत कुमार, देवचरण जोशी, संजय शर्मा, नारायण चंद्राकर, राकेश चौहान, विजय कुमार सहिस, अनुज ठाकुर, शत्रुहन साहू, संतोष कुमार, धरमदास, अहीमन लाल, ललित महिलांगे (इंडियन महानायक न्यूज़ 24), महेंद्र महतो, पायल मिश्रा, ज्योतिष बंजारे, जगदीश घृतलहरे, सुबोध शर्मा का खास योगदान रहा।