कोरबा सुअरलोट में विकास कार्य के नाम पर हो रही भ्रष्टाचार, सरपंच सचिव बरत रहे लापरवाही*



धनंजय जांगडे रिपोर्ट 13 नवंबर 2024(छत्तीसगढ़ महिमा न्यूज़ ) कोरबा/करतला- करतला जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सुवरलोट में सीसी रोड निर्माण कार्य चल रहा है जिस कार्य को पंचायत द्वारा कराया जा रहा, जिसमें सरपंच व सचिव द्वारा जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है

पंचायत द्वारा जो मार्ग निर्माण कराया जा रहा है उस मार्ग में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है मार्ग निर्माण में उपयोग हो रहे बालू जिसमें मिट्टी मिले हुए है, जिसमें नाम मात्र के लिए गिट्टी, रेती व सीमेंट डालकर सड़क निर्माण कराया जा रहा है।

वहां काम कर रहे हैं मजदूरों से बात करने पर बताया कि सीसी रोड निर्माण कार्य में 10 घमेला बालू, 8 घमेला गिट्टी, व एक बोरी सीमेंट का उपयोग हो रहा है जिससे कांक्रीट के बाद मार्ग में जल्द ही दरार आने की संभावना है, वहीं सीसी रोड निर्माण में वाइब्रेटर मशीन का उपयोग नहीं किया जा रहा है, और ना ही पॉलीथिन बिछाया जा रहा है, जिससे मोहल्लेवासियों में गुणवत्ता विहीन कार्य को लेकर काफी आक्रोश है।

 इस संबंध में जनपद सीईओ मोहनीश देवांगन से चर्चा होने पर बताया कि हमें आपके माध्यम से पता चला है जल्द ही टीम तैयार कर जांच के लिए भेजी जाएगी। 

इंजीनियर मरावी से चर्चा होने पर बताया कि हमें सीसी रोड निर्माण कार्य की जानकारी सरपंच व सचिव द्वारा नहीं दिया गया है जनपद सीईओ की आदेश से वहां जांच की जाएगी।