अरविंद कुमार, स्टेट ब्यूरो चीफ
मुंगेली । छत्तीसगढ़ महिमा । ग्राम पंचायत घुठेली के निवासियों ने कलेक्टर महोदय के जनदर्शन कार्यक्रम में एक आवेदन प्रस्तुत किया, जिसमें उचित मूल्य की दुकान के नियुक्ति आदेश को निरस्त करने की मांग की गई है। शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि लक्ष्मी बाई स्व सहायता समूह के नाम से फर्जी आवेदन प्रस्तुत कर कूट रचना की गई है, जिसमें समूह के सदस्यों के हस्ताक्षर भी फर्जी बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि शिकायतकर्ताओं में लक्ष्मी बाई स्व सहायता समूह के सदस्य शामिल है। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि समूह के सदस्य उचित मूल्य की दुकान के संचालन के पक्ष में नहीं हैं, फिर भी उनके नाम से फर्जी हस्ताक्षर कर आवेदन किया गया और उचित मूल्य की दुकान का आबंटन आदेश पारित करा लिया गया है। उन्होंने इस मुद्दे पर पहले भी कलेक्टर और अन्य संबंधित अधिकारियों को लिखित शिकायत की थी, परंतु अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इस मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग करते हुए शिकायतकर्ताओं ने उक्त आदेश को निरस्त करने की अपील की है। शिकायतकर्ताओं में मोगरा ठाकुर, गायत्री ध्रुव, कौशिल्या बाई यादव, सकुन बाई ध्रुव, जम्मन ध्रुव, कुमारी बाई ध्रुव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।