जांजगीर - चाम्पा (छत्तीसगढ़ महिमा)। 25 नवंबर 2024, विधानसभा पामगढ़ के ग्राम मेंऊ में आयोजित 03 दिवसीय भीमायण एवं संविधान दिवस समारोह के प्रथम दिन रविवार को मुख्य अतिथि पामगढ विधायक श्रीमति शेषराज हरबंश ने फीता काट कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद सभी अतिथियों व ग्राम वासियों द्वारा भारतीय संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया।
विधायक श्रीमती हरबंश ने कहा कि पामगढ़ विधानसभा के गांव - गांव में कई दशकों से भीमायण कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है। जो कि मेरे लिए गर्व की बात है कि ऐसे क्षेत्र की जागरुक जनता ने मुझे चुन कर विधानसभा में भेजा है। उन्होंने आगे कहा कि भीमायण में भारत रत्न बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर के जीवन से मिलने वाले प्रेरणा और उनके संघर्षों को जानने का अवसर मिलता है। डॉ.अंबेडकर के संघर्षों के बदौलत हम सब के जीवन में बदलाव आया है। आज ऐसे दौर में भीमायण का आयोजन एक बड़ा कदम साबित होगा,जिससे युवाओं में भटकाव की रास्ते में चलने से रोका जा सकता है।
विधायक ने कहा कि संविधान की किताब को प्राइमरी स्कूल से लेकर हायर सेकंडरी तक पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए। इससे विद्यार्थियों को कक्षा पहली से ही संविधान का महत्व और उसके अनुच्छेदों के बारे में शिक्षा मिल सकेगी। कानून की जानकारी होने से लोग अपने सम्मान व अधिकारी की रक्षा कर सकेंगे। अज्ञानता की वजह से हमारे साथ जुल्म व अत्याचार की घटनाएं होती हैं। वहीं विधायक श्रीमती शेषराज हरबंश ने आयोजन समिति की मांग पर मेंउभाठा में छतदार चबुतरा, जैतखाम का जीर्णोद्वार एवं सामुदायिक भवन निर्माण विकास कार्य के लिए राशि देने किया घोषणा। कार्यक्रम में ग्राम कोड़ाभाट से आए भीम जागृति मंच के भीमायण ग्रंथ के प्रमुख व्याख्याकार गजानंद बर्मन, बोधराम बर्मन,संचालक राजकुमार रत्नाकर व गायक गणेशु चतुरेश ने भीम जागृति गीत प्रस्तुत किया।
भीमायण कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रुप में सरपंच संघ के ब्लॉक अध्यक्ष नीरज खुंटे,दरश सांडे, लोक कलाकार बिंदिया बौद्व, हृदय प्रकाश अनंत,सनत ज्वाला, रामनारायण महिपाल सहित आयोजक समिति के पदाधिकारी बलद पंकज,बरनु मिरी,संजीत मिरी,गंगा प्रसाद कुर्रे, देवेंद्र कुर्रे,गितेश्वर शास्त्री, दिलीप बंजारे,लाला राम कुर्रे, पत्रकार सामाजिक कार्यकर्ता गणेश सोनकर,मेघनाथ खांडे, प्यारेलाल टंडन व भारत बंजारे सहित ग्रामवासी अधिक संख्या में शामिल हुए।