25 नवंबर को युवक-युवती परिचय सम्मेलन और 26 नवंबर को संविधान दिवस समारोह अम्बेडकरवादी कला महोत्सव एवम् व्याख्यान आयोजित अंतरराष्ट्रीय कलाकारों की उपस्थिति से सजेगा कला महोत्सव

अरविंद कुमार, स्टेट ब्यूरो चीफ छत्तीसगढ़ 
मुंगेली । छत्तीसगढ़ महिमा । संविधानोत्सव समिति के नेतृत्व में 25 नवंबर को सतनामी समाज युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवम् 26 नवंबर को अंबेडकरवादी कला महोत्सव एवम् व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन संविधानोत्सव समिति मुंगेली द्वारा किया गया है। मुख्य कार्यक्रम सतनाम भवन मुंगेली में आयोजित किया जा रहा है। 25 नवंबर को निःशुल्क राज्य स्तरीय सतनामी समाज युवक-युवती परिचय सम्मेलन सुबह 10 बजे से शुभारंभ किया जाएगा। सभी युवक-युवती 10 बजे उपस्थित होकर पंजीयन कराएंगे, तत्पश्चात परिचय सम्मेलन शुरू होगा। परिचय सम्मेलन में मुख्य अतिथि पुन्नू लाल मोहले, पूर्व मंत्री एवम् विधायक मुंगेली और अध्यक्षता संतुलाल सोनकर, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मुंगेली करेंगे। इसके अलावा सभी जनप्रतिनिधि और समाजसेवी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। 26 नवंबर को सुबह 10 बजे से विशेष कैम्प का आयोजन होगा। मुख्य अतिथि धीमंत पी आर आंबेडकर द्वारा बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की संविधान सभा की स्पीच पर व्याख्यान किया जाएगा। दोपहर 1 बजे से सतीश रात्रे शिक्षक और उनके ग्रुप द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। पिरामिड जलेश्वरी गेंदले शिक्षक और ग्रुप, दिवाकर और उनके ग्रुप डॉ. भीमराव अंबेडकर विद्यालय मुंगेली से भी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी।


           लक्ष्मी कांत जड़ेजा, अध्यक्ष लोक सांस्कृतिक खेल एवम् मानव कल्याण समिति, पंथी पार्टी भटगांव; उमाशंकर खांडे, पंथी पार्टी मुड़िया; राजेंद्र टंडन, पंथी पार्टी बर्दुली; यशवंत सतनामी प्रसिद्ध सतनाम भजन एवम् जनजागृति सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। पदम श्री डॉक्टर आर एस बारले, अंतरराष्ट्रीय पंथी कलाकार दिलीप बंजारे (सुपुत्र स्वर्गीय देवदास बंजारे), गौकरण दास बघेल, मिलाप दास बंजारे, अमोल दास टंडन, दिनेश जांगड़े जैसे कलाकारों का सम्मान किया जाएगा।

                 अंबेडकरवादी कला महोत्सव एवम् व्याख्यान का मुख्य अतिथि धीमंत पी आर आंबेडकर, अध्यक्षता महादेव कावरे, कमिश्नर बिलासपुर एवम् रायपुर संभाग, और विशिष्ट अतिथि धीमंत सुरेश घमरे एडवोकेट मुंबई महाराष्ट्र, लक्ष्मण भारती प्रांताध्यक्ष अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ अजाक्स, अमित मात्रे पूर्व न्यायाधीश, अंचल मात्रे अधिवक्ता हाईकोर्ट, एम एल देशलहरे पूर्व सहायक आयुक्त, दशरथ लाल मनहर सेवानिवृत्त डी आई जी, सी आर राते महासचिव अजाक्स, ओ पी बघेल कार्यकारी प्रांताध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष संयुक्त शिक्षक संघ, वीरेंद्र ध्रुव जिलाध्यक्ष केंद्रीय गौड़ महासभा मुंगेली, डी सी भारद्वाज प्रोफेसर, एस डी बंजारे पूर्व प्राचार्य आदि का स्वागत सम्मान एवम् उद्बोधन होगा। इस कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय कलाकारों की उपस्थिति शोभा बढ़ाएगी। शाम को यशवंत सतनामी का प्रसिद्ध सतनाम भजन एवम् जनजागृति सांस्कृतिक कार्यक्रम भी देखने और सुनने को मिलेगा। कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार में विकास खांडेकर, लक्ष्मीकांत जड़ेजा, नारायणी कश्यप, मनीषा दिवाकर, राजकुमार यादव, बलजीत सिंह कांत, क्षत्रपाल सिंह ध्रुव, भूपेंद्र बंजारे, रामप्रसाद डिंडोरे, आनंद तिवारी, जाकिर हुसैन जुटे हुए हैं।