एक समाज एक संगठन को लेकर मानिकपुरी पनिका समाज का संयुक्त महासभा 24 नवम्बर को


   प्रादेशिक संयुक्त महासभा प्रमोद गुरु बालापीर धाम महादेव घाट में रायपुरा में आयोजित
     रायपुर (छत्तीसगढ़ महिमा)। 23 नवंबर 2024,
एक समाज एक संगठन एवं प्रदेश स्तरीय सामाजिक चुनाव को लेकर समस्त मानिकपुरी पनिका समाज का प्रादेशिक संयुक्त महासभा प्रमोद गुरु बालापीर धाम महादेव घाट में दिनांक 24/11/2024 दिन रविवार प्रातः 11बजे से संध्या 04 बजे तक रखा गया है। बता दें कि सामाजिक संयुक्त महासभा का शुभारंभ परम पूज्य सदगुरू कबीर साहेब जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलन के साथ  किया जाएगा। महासभा में उपस्थित सभी पदाधिकारियों,प्रबुद्ध जनों का उद्बोधन होगा। सामाजिक एकता,भाईचारा,सद्भावना के साथ समाज को एकजुटता,एकरूपता लाने आवश्यक चर्चा किया जाएगा। समाज में एकरूपता कायम रहे इसी उद्देश्य को लेकर महासभा का आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश स्तर के सभी पदाधिकारियों,जिलाध्यक्षों को संयुक्त महासभा में आवश्यक रूप से उपस्थित होने की अपील किया गया है। बैठक में महिला प्रकोष्ठ,युवा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों से भी अपील किया जा रहा है कि समाज को मजबूत बनाने में आप सभी की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। बैठक में उपस्थित होकर सामाजिक एकता का परिचय देंगे। उक्त जानकारी प्रेस को समाज के युवा सामाजिक कार्यकर्ता पत्रकार गुलाब दीवान ने दी।