केन्द्रीय राज्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री एवं प्रभारी मंत्री, विधायक ने आवास योजना के हितग्राहियों को सौंपी चाबी, मुंगेली में आवास मेला का आयोजन 20 हजार से अधिक आवास स्वीकृत

अरविंद कुमार, छत्तीसगढ़ ब्यूरो चीफ 
मुंगेली ।  छत्तीसगढ़ महिमा । जिला मुख्यालय स्थित कृषि उपज मंडी परिसर में "हमर आवास हमर विकास" थीम पर जिला स्तरीय आवास मेले का आयोजन हुआ। इस अवसर पर केन्द्रीय राज्य मंत्री आवास एवं शहरी विकास तोखन साहू, उपमुख्यमंत्री अरूण साव, जिले के प्रभारी मंत्री लखन लाल देवांगन और विधायक पुन्नूलाल मोहले मौजूद थे। कार्यक्रम में 10 हितग्राहियों को आवास की चाबियाँ सौंपी गईं और 60 से अधिक लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं से लाभान्वित किया गया।  साहू ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 2024-25 में मुंगेली जिले के 20 हजार से अधिक लोगों को आवास स्वीकृत किए गए हैं। उपमुख्यमंत्री साव ने कहा कि प्रधानमंत्री का लक्ष्य हर गरीब को पक्का मकान देना है, और छत्तीसगढ़ में सरकार ने इसी उद्देश्य के तहत 18 लाख परिवारों के लिए आवास की स्वीकृति दी है। जिले के प्रभारी मंत्री देवांगन ने बताया कि 2016 से आवास योजना पर काम चल रहा है और 2024 में जिले में 20,551 आवासों का लक्ष्य प्राप्त किया गया है। कलेक्टर राहुल देव ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिले में 49,225 आवासों का लक्ष्य था, जिसमें से 47,100 से अधिक आवास पूरे हो चुके हैं। उन्होंने यह भी बताया कि पूर्ण आवासों के विरुद्ध 565 करोड़ 26 लाख रुपए हितग्राहियों के खातों में हस्तांतरित किए गए हैं, और नए स्वीकृत आवासों की प्रथम किस्त के रूप में 33 करोड़ 23 लाख रुपए वितरित किए जा चुके हैं। आवास मेले में एनआरएलएम, विश्वकर्मा योजना और अन्य सरकारी योजनाओं से लाभान्वित हितग्राही भी शामिल हुए। 09 लखपति दीदियों को सम्मानित किया गया और 10 नए हितग्राहियों को आवास स्वीकृति पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम का समापन जिला प्रशासन द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया, जिसमें पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल, वन मंडलाधिकारी संजय यादव और जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पाण्डेय सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।