सरस्वती सायकल योजना के अंतर्गत छात्राओं को सायकल वितरण किया गया

कोसीर। छत्तीसगढ  महिमा । कोसीर मुख्यालय के स्थानीय कन्या हाई स्कूल में आज दोपहर 1 बजे सरस्वती सायकल योजना के तहत कक्षा 09 वीं के छात्राओं को सांकेतिक सायकल का वितरण किया गया । सरस्वती सायकल योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है जो छत्तीसगढ़ सरकार 2004 से लगातार विद्यार्थियों को स्कूल आने के लिए और शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए निः शुल्क सायकल वितरण कर रही है जिससे दुर्गम स्थानों से विद्यार्थी स्कूल पहुंचकर अपनी शिक्षा पूर्ण कर रहे हैं। सायकल वितरण कार्यक्रम के पूर्व मां सरस्वती की तैल चित्र पर अतिथियों के द्वारा पूजा अर्चना किया गया और विद्यार्थियों ने अतिथियों का पुष्प गुच्छ और तिरंगे झंडे भेंट कर स्वागत किया । कार्यक्रम को शाला विकास समिति के अध्यक्ष जिला पंचायत सदस्य श्रीमती बैजन्ती लहरे ने संबोधन किया और सरस्वती सायकल योजना पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को बधाई देते हुए बोले कोमल हूं कमजोर नहीं शक्ति का नाम ही नारी है कहते हुए अपने बात को पूरा किए । संबोधन कार्यक्रम के पश्चात छात्रों को सांकेतिक सायकल वितरण किया गया ।इस वर्ष कन्या हाई स्कूल में 75 छात्राओं को निः शुल्क सायकल दिया गया । सायकल वितरण कार्यमक्रम में प्रमुख रूप से कन्या हाई स्कूल के प्राचार्य श्रीमती सीमा मिंज, शाला विकास समिति के अध्यक्ष जिला पंचायत सदस्य श्रीमती बैजन्ती लहरे , वरिष्ठ साहित्यकार पत्रकार लक्ष्मी नारायण लहरे ,शिक्षक तोमर सिंह जांगड़े , थानेश्वर चंद्रा ,मानसेवी शिक्षिका स्वेता यादव ,रश्मि यादव ,नीतीश वर्मा , बसंत यादव और प्रमुख रूप से कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता शिवम चंद्रा , भूषण लाल चंद्रा , सुख राम अनंत ,हीरा लाल विद्यार्थी गण उपस्थित रहे ।