अर्जुन सिंह कंवर के द्वारा एक नई दिशा, छात्राओं दे रहा प्रोत्साहन।

 धनंजय जांगडे  रिपोर्ट 13 अगस्त 2024 (छत्तीसगढ़ महिमा न्यूज़ )कोरबा/ रिवांपार - जोश और जुनून जब दिल हो तो बड़े से बड़े काम और अपने लक्ष्य को पाया जा सकता है। इसी बीच कोरबा जिले के विकासखंड करतला के अंतर्गत ग्राम पंचायत रिवांपार के अर्जुन सिंह कंवर ने बड़े ही संघर्ष के साथ पढ़ाई करके करतला तहसील में कंप्यूटर आपरेटर के रूप चयनित हुआ और उन्होंने वहां पर पदभार संभाला। और साथ ही अपने दोस्तों को भी प्रोत्साहन के लिए हर प्रयास करते रहते हैं।" एक नई दिशा" के तहत श्री अर्जुन सिंह कंवर द्वारा पू. मा. शा. रीवांपार के सभी बच्चों को कॉपी और पेन प्रदान कर निरंतर पढ़ाई करने हेतु प्रेरित किया गया. इसी प्रकार प्राइमरी स्कूल (आमाभाठा) रीवांपार के सभी बच्चों को श्री राजेश सिंह कंवर स्टेनो रायगढ़ द्वारा कॉपी प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया. साथ ही श्री कमलेश पटेल द्वारा प्राइमरी स्कूल डिपरापारा रीवांपार के बच्चों को कॉपी और पेन प्रदान कर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया गया. उपरोक्त दोनों स्कूलों के बच्चों के लिए पेन श्री मनोज पटेल द्वारा दिया गया है. इनके अलावा इस कार्य में श्याम पटेल और लकेश्वर पटेल ने भी अपना योगदान दिया है.