बता दें कि पुलिस कप्तान सिद्दार्थ तिवारी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले 21 पदों को मान्यता देने की सूची जारी की है। जारी सूची में पीएलआई टीआइ चमन सिन्हा, सिविल लाइन टेक्नीशियन प्रभारी आमिद दड़सेना, नगर कोल्हाल टीआई केके वर्मा, साइबर सेल प्रभारी अजय सोनवानी, सर्वमंगला टेक्नीशियन प्रभारी विभव तिवारी, पुजारी यादव, गुल्ला राम सिन्हा समेत 21 पदाधिकारियों को नियुक्त किया गया है। होगा। सम्मान सूची में नाम से इन अधिकारियों और पदकों में होने वाली हर्ष व्याप्ति