
पामगढ (छत्तीसगढ़ महिमा)। 01 जुलाई 2024, जांजगीर चांपा और बलौदाबाजार जिले को जोड़ने वाले शबरी पुल शिवरीनारायण में लगे स्ट्रीट लाइट अब जगमगाने लगे हैं। जिससे अब हादसे की आशंका कम हुआ है। शबरी पुल में नगर पंचायत शिवरीनारायण द्वारा स्ट्रीट लाइट लगवाया गया था। शबरी सेतु पुल पर लगे 34 स्ट्रीट लाइटों में 22 स्ट्रीट लाइटें बंद पडा था और 10 स्ट्रीट लाइट जल रहें थे जिसमें भी बहुत से स्ट्रीट लाइटों की रोशनी एकदम कम हो गई थी। स्ट्रीट लाइटों की बंद होने के कारण शाम होते ही शबरी पुल पर अंधेरा छा जाता था। जांजगीर चांपा और बलौदाबाजार जिले को जोड़ने वाले शबरी पुल में रोजाना 24 घंटे हजारों की संख्या में छोटी बड़ी गाड़ियां चलती हैं। शिवरीनारायण नगर बड़ा व्यापारिक केंद्र है। रोजाना बलौदाबाजार जिले से भी बड़ी संख्या में लोग यहां सामान खरीदी करने व अन्य कामों से आते हैं। शबरी पुल के एक तरफ के हिस्से की मरम्मत हुए है जबकि दूसरे तरफ अधूरी है। पुल पर जगह - जगह जानलेवा गढ्ढे और दरारें नजर आ रही हैं। इधर शबरी पुल पर ट्रैफिक का दबाव ज्यादा होने के कारण लगातार हादसे की आशंका बना हुआ था।
अंधेरा होने के कारण लोगों को आवागमन में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। जबकि शबरी पुल पर आए दिन हादसे होते रहते हैं। कई बार इन दुर्घटनाओं में लोगों को अपने परिजनों को भी खोना पड़ता है। लेकिन इस ओर नगर पंचायत शिवरीनारायण के जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे थे। विभिन्न प्रिंट मिडिया में यहां की जन समस्याओ को प्रमुखता से प्रकाशित किया जाता रहा। जिसका असर पड़ा और शबरी सेतु पुल की स्ट्रीट लाईट को सुधार कर अंधेरा को दूर कर जगमग रोशनी से संवारा गया।