ग्रा.पं.मुड़ापार में नया राशन कार्ड के नाम पर 70 रूपए लेकर प्रशासन की नियम का उड़ाया जा रहा धज्जियां

    प्रमोद कुमार बंजारे 
पाली (छत्तीसगढ़ महिमा)। 01 जुलाई 2024, 
जिला कोरबा के पाली ब्लॉक अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत मुड़ापार में लगातार शासन - प्रशासन की नियमों से खिलवाड़ किया जा रहा है। ग्रामीणों के द्वारा शिकायत किया गया कि  जो उचित मूल्य की दूकान संचालित कर रहे है, उनके द्वारा शक्कर का 20 रुपये लिए जा रहें है जबकि  सरकारी निर्धारित मूल्य 17 रूपये हैं। राशन दूकान संचालन कर्ताओं द्वारा हितग्राहियों से 03 रूपये आधिक ली जा रही है। पहले तो शक्कर के साथ माचिस या चॉकलेट दिया जाता था चिल्हर 03 रूपये के बदले,लेकिन अब शक्कर के साथ कुछ नही दिया जाता है। शासन- प्रशासन के द्वारा दिया हुआ सुविधा से ग्रामीण वंचित रहते है। वही गांव में नया राशन कार्ड के लिए हर एक कार्ड मे 70 रुपये लिए जा रहे है। जो शासन के नियमों का विरुद्ध है। जिनका विरोध ग्रामीणों के द्वारा किया जा रहा है। वही पीने की पानी को लेकर ग्रामीणों में उदासीनता बना हुआ है,शासन के द्वारा नल जल योजना तहत घर - घर पानी पहुंचाया जा रहा है।लेकिन मुड़ापार में रोड और पानी की समस्या से यहां के ग्रामीण जन त्रस्त है।