अनुशासनहीनता के आरोप में CAC को जिलाधीश ने बेज्जत कर हटाया प्रभार से


एकपक्षीय कार्यवाही के विरोध में जिला के समस्त शैक्षिक समन्वयक देंगे सामूहिक इस्तीफा


जांजगीर (छत्तीसगढ़ महिमा)। 02 जुलाई 2024,जिले जांजगीर - चांपा में गत दिनों 30 जून को नवागढ़ में जिला स्तरीय शैक्षिक समन्वयक संघ की महत्वपूर्ण बैठक रखा गया था। जिसमें प्रांताअध्यक्ष पूर्णानंद मिश्रा, प्रांतीय सचिव शैलेश दुबे एवं जिला अध्यक्ष श्रीमती निधि लता जायसवाल विशेष रूप से उपस्थित थे। बैठक में नवागढ़ समीक्षा बैठक  गत दिनांक 7 जून को जिलाधीश  जांजगीर चंपा द्वारा बैठक के दौरान शिवकुमार साहू शैक्षिक समन्वयक संकुल केंद्र कचंदा को सामान्य बातचीत पर अनुशासनहीनता का आरोप लगाकर समस्त 42 प्राचार्य , समन्वयक एवं शिक्षा अधिकारियों के समक्ष 3 घंटा खड़ा कराया गया और शाम को बिना स्पष्टीकरण के पद मुक्त करने का आदेश जारी किया गया l इसी के तारतम्य में प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में विकास खंड नवागढ़ के समस्त सीएससी का बैठक रखा गया जिसमे उक्त कार्रवाई का निंदा प्रस्ताव पारित किया गया और आक्रोश व्यक्त किया गया तथा शिवकुमार साहू को सात दिवस के भीतर सह सम्मान बहाल न करने की स्थिति में जिला के समस्त शैक्षिक समन्वयक द्वारा सामूहिक इस्तीफा देने का निर्णय लिया गया।