शासकीय प्राथमिक शाला सराई सिंगार में शालाप्रवोत्सव में शामिल हुए विधायक प्रेमचंद पटेल

       प्रमोद कुमार बंजारे
 कोरबा (छत्तीसगढ़ महिमा )। 03 जुलाई 2024, शासकीय प्राथमिक शाला सराई सिंगार में नव प्रवेशी बच्चों का बड़े हर्षोल्लास के साथ शाला प्रवेश करवाया गया। इस अवसर पर कटघोरा विधानसभा के लोकप्रिय विधायक प्रेमचंद पटेल ने नए छात्रों के पैरों की निशानी लेकर उनके दाखिल की प्रक्रिया को यादगार बनाया। और नव प्रवेसी बच्चों को कापी पुस्तक और टाई बेल्ट वितरण कर सभी उपस्थित बच्चों को अपनी शुभकामनाएं दी। उपस्थित बच्चों के पलकों से आग्रह किया कि सभी अपने बच्चों को स्कूल भेजें ताकि शिक्षा की मंदिर में सभी विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा मिल सके। कार्यक्रम को जनपद पंचायत सदस्य अनिल टंडन एवं विधायक प्रतिनिधि छोटेलाल पटेल ने भी सभी उपस्थित बच्चों को दी शुभकामनाएं। नेवता भोज का कार्यक्रम हरदी बाजार पशु चिकित्सालय की ओर से डॉ.मयंक गोस्वामी के सुपुत्र स्व. दिव्यांश (मुकुल) की स्मृति में खीर,पुडी,सब्जी,मिठाई और उपस्थित बच्चों को टाई बेल्ट भेंट कर उपस्थित मुख्य अतिथि विधायक का प्रधान पाठक राज कुमार निर्मलकर के द्वारा साल एवं श्रीफल बुके भेंट कर स्वागत की गई। इस अवसर पर विशेष रूप से पूर्व युवा आयोग के सदस्य रघुराज सिंह उइके,सरपंच प्रतिनिधि राकेश राज,भाजपा युवा मोर्चा जिला मंत्री पंकज धुरवा,भाजपा युवा नेता बजरंग यादव,दिलीप पटेल,मन्नू राठौर, व्यास राठौर,श्याम राठौर,फिरतू यादव,प्रवेश साहू,लक्ष्मण राठौर,प्रधान पाठक राज कुमार निर्मलकर ,प्राचार्य श्री डहरिया, डॉ.मयंक गोस्वामी पशु चिकित्सा अधिकारी हरदी बाजार,पी.आर कुर्रे सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी, राजेश्वर सिंह मरावी  सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी बोईदा,शिक्षिका श्रीमती वसुंधरा कुर्रे,संकुल प्रभारी आमगांव पूनम अहीर,ललित नामदेव,धनसाय भैंना,सुरेश नामदेव,अमृतलाल भैंना,पंच राम भैंना एवं पालक गण और छात्र छात्राएं विशेष रूप से अधिक संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम को जनपद पंचायत सदस्य अनिल टंडन एवं विधायक प्रतिनिधि छोटेलाल पटेल ने भी सम्बोधित किया।