बिलाईगढ़ (छत्तीसगढ़ महिमा)। 03 जुलाई 2024,सारंगढ़ - बिलाईगढ़ जिले के बिलाईगढ़ विकास खंड में स्थित शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बेलटिकरी की दीवार में दरार आ गई है, छत से पानी टपक रहा है। प्रयोग शाला कक्ष में जमीन धसक रही है। इस स्कूल को मात्र 3 से 4 माह पहले प्राचार्य को ठेकेदार और पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा हैंड ओवर किया गया है। लेकिन इस स्कूल की हालत देख आपको यह लगेगा कि यह करीब 5 साल से 10 साल पहले बनाया हुआ स्कूल होगा। 01 करोड़ 22 लाख 16 हजार रुपए से बनाई गई है निर्माण एजेंसी पीडब्ल्यूडी विभाग और ठेकेदार द्वारा इस विद्या के मंदिर का गुणवत्ताहीन निर्माण कराया गया है। स्थानीय ग्रामीणों के साथ - साथ डोल कुमार जायसवाल अध्यक्ष जनभागीदारी समिति, शुशील कुमार गुप्ता प्राचार्य, हरिशंकर जायसवाल सरपंच के साथ सभी जनभागीदारी समिति के सदस्यों ने ठेकेदार के ऊपर कड़ी कार्रवाई करने मांग की है। सरपंच हरिशंकर जायसवाल ने कहा कि जब यह भवन का निर्माण किया जा रहा था तब मैं भी बीच - बीच पर निरीक्षण कर रहा था कई बार मैंने अधिकारियों और ठेकेदार को कहा कि यहां गुणवत्ता से कम करें लेकिन मेरी बात किसी ने नहीं मानी।
500 बच्चों का भविष्य के साथ खिलवाड़
इस विद्यालय में कक्षा 9 वीं से 12वीं तक करीब 500 बच्चे अध्यनरत है जिनको अपने नए विद्यालय में पढ़ने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। अभी तो बरसात की शुरुआत ही हुई है ऐसे में छत से अगर पानी टपक रहा है। बच्चे यहां सुरक्षित नहीं हैं। इस मामले में लोक निर्माण विभाग के सब इंजीनियर सुनील कुमार पैकरा ने कहा कि गर्मी के दिनों में यहां छत का कार्य हुआ है और 02 से 03 हिस्सों में हुआ है। इस कारण से समस्या आई होगी। जल्द ही मरम्मत कर दी जाएगी। इन सभी बच्चों की समस्याओं को बिलाईगढ़ के प्रथम महिला विधायक श्रीमती कविता प्राण लहरें ने जाना और विभागीय जांच तथा ठेकेदार पर कड़ी कार्रवाई करने मांग की है। उन्होंने कहा कि मैं अपने क्षेत्र में बच्चों की भविष्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं कर सकती अगर कार्रवाई नहीं होगी तो विधानसभा सत्र में यह मुद्दा उठाया जाएगा।