सरायपाली (छत्तीसगढ़ महिमा)। 25 जून 2024,
सर्वप्रथम भगवान धन्वंतरि के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर सरायपाली विधायक चातुरी नंद और अतिथियों ने कार्यक्रम का शुभारंभ की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक चातुरी नंद ने कहा कि आयुर्वेद विभाग द्वारा विकास खंड स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला आयोजित करने से क्षेत्र के आमजनों को आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति का लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि ऐसे मेले का आयोजन लगातार किया जाना चाहिए ताकि ग्रामीणों को आयुर्वेद का समुचित लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद पुरातन चिकित्सा पद्धति के साथ - साथ हमारी धरोहर हैं। आयुर्वेद चिकित्सा से लाभ भले ही देर से होता है, लेकिन इससे रोगों का समूल नाश होता है। कार्यक्रम में आयुर्वेद विभाग के उप संचालक डॉ.सुनील दास ने आयुर्वेद की महत्ता पर प्रकाश डाला और ग्रामीणों को आयुर्वेद चिकित्सा की बारीकियों से अवगत कराते हुए उन्हें अपने दैनिक जीवन में आयुर्वेद पद्धति को अपनाने अपील किया।

डॉ.भोई, डॉ. दुष्यंत प्रधान सहित आयुर्वेद विभाग के कर्मचारी और ग्रामीण जन अधिक संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अधिक संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित हो कर अपना उपचार कराया जिनका स्वास्थ्य परीक्षण कर मौके पर ही उन्हें दवाइयां दी गई। उल्लेखनीय है कि विकास खंड स्तरीय आयुष मेला का लाभ लेने के लिए क्षेत्र के आस पास के विभिन्न स्थानों से ग्रामीण जन अधिक संख्या में शामिल हुए।