कोरबा (छत्तीसगढ़ महिमा)। 25 जून 2024,
ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति के साथ पाली विकास खण्ड के सराईसिंगार के ग्रामीणों ने बैठक कर तालाब में खुदाई करने से हो रही दिक्कत सहित मुआवजा रोजगार तथा विभिन्न राजस्व संबंधित समस्याओं की पीड़ा को रखते हुए संगठन से गुहार लगाई है। इस पर संगठन ने सारी समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनने के बाद एसईसीएल प्रबंधन के समक्ष समाधान के लिए मांग करेंगे जरूरत पड़ने पर आंदोलन के लिए भी बाध्य होंगे।
सराईसिंगार में ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति साथ बैठक कर समस्याओं को बस्तीवासियों ने समाधान कराने लगाई गुहार
बता दें कि विकास खंड पाली अंतर्गत हरदीबाजार तहसील के ग्राम पंचायत सराईसिंगार में ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति के साथ बैठक कर पंचायत की समस्याओं को बस्ती वासियों ने संगठन के सामने रखते हुए समस्याओं का समाधान कराने की गुहार लगाई। सराईसिंगार ग्राम पंचायत में वर्षों पुरानी तालाब खदान की विस्तार को लगातार एसईसीएल प्रबंधन आगे बढ़ा रही है गांव से कुछ दूरी पर ही खदान जा पहुंचा है। खदान की अधिक गहराई होने के कारण तालाब पूरी तरह सूख गया है। इस वजह से बस्तीवासियों को पानी की निस्तारी के लिए बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पानी की विकराल समस्या से समाधान चाहते हैं,गांव के ही ग्रामीणों का कहना है। कि अमगांव और सराईसिंगार ग्राम पंचायत पहले एक पंचायत हुआ करता था आज भी अमगांव के ग्रामीण मुआवजे और रोजगार के लिए दर - दर भटक रहे हैं। इसके साथ राजस्व संबंधित नामांतरण फौती पर्चा पट्टा के साथ अन्य जटिल समस्याओं से भी जूझ रहे हैं,ग्रामीणों ने कहा जल्द ही समाधान चाहते हैं।
समस्याओं की समाधान शीघ्र कराने क्षेत्र के विधायक व सांसद से लिया जाएगा सहयोग: सपुरन कुलदीप
ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति के अध्यक्ष सपुरन कुलदीप ने जानकारी देते हुए बताया कि संगठन की ओर से जन चौपाल आयोजित कर समस्याओं को सुना जा रहा है। और उसके समाधान कराने के लिए प्रयास किया जा रहा है। चूंकि खदान प्रभावित क्षेत्रों में समस्याएं ज्यादा है। इसलिए जिला प्रशासन और एसीईसीएल प्रबन्धन से ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण कराने के लिए अवगत कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस जटिल जन समस्याओं की समाधान शीघ्र कराने क्षेत्र के विधायक व सांसद से भी सहयोग ली जाएगी।