श्याम बाई साहू सक्ती(छत्तीसगढ़ महिमा)। 30 जून 2024, लोकसभा जांजगीर- चांपा की सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े ने रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव से सौजन्य भेंट कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया। सक्ती रेलवे स्टेशन पर 03 सुपरफास्ट एक्सप्रेस एवं 02 सुपफास्ट ट्रेन बाराद्वार स्टॉपेज तथा अमृत विकास योजना के तहत सक्ती रेलवे स्टेशन को जोड़ने के लिए पत्र देकर क्षेत्रवासियों की ओर से माँग रखी। जिसमें आजाद हिन्द एक्सप्रेस,गोंडवाना एक्सप्रेस,पुणे हटिया एक्सप्रेस, उन्होंने रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म न. 01 और 02 पर टिनशेड और स्वचालित सीढ़ी (एक्सीलेटर) एवं लिफ्ट लगाने लोडिंग अनलोडिंग हेतु पार्सल कार्यालय सक्ति रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा हेतु जी.आर.पी.की सुविधा सक्ति रेलवे स्टेशन को अमृत योजना से जोड़ कर उसका सौंदर्यीकरण रेलवे स्टेशन का उन्नयन,अमृत योजना से जोड़ने व ट्रेनों के ठहराव हेतु क्षेत्र की मांग को लेकर अश्विनी वैष्णव को लिखित ज्ञापन सौपते हुए उक्त मांगों को शीघ्र पूर्ण करने की बात को रखी। जिस पर अश्वनी वैष्णव के द्वारा उन्हें आश्वासन दिया गया कि आपके मांगों को शीघ्र पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।