सडक़ किनारे खडी वाहनों पर कार्रवाई जारी ढाबा संचालकों को दी गई हिदायत

सडक़ किनारे खड़े वाहनों पर कार्रवाई शुरू
   बेमेतरा (छत्तीसगढ़ महिमा)। 01 मई 2024, 
गत दिनों रविवार को हुए हादसे के बाद पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं यातायात व थाना चौकी प्रभारियों की बैठक लिए।
बैठक में सडक़ दुर्घटना रोकने के लिए अनाधिकृत रूप से मालवाहक वाहनों में सवारी लेकर चलने,शराब पी कर वाहन चलाने, सडक़ किनारे बिना सूचक दिए रोड में गाड़ी खडी करने से होने वाली दुर्घटनाओं में रोक लगाने, पिकअप,मालवाहक,ओवरलोड वाहनों एवं रोड किनारे खड़ वाहनों पर 283 भादवि एवं 151 जाफौ के तहत कार्रवाई करने की दिए निर्देश। हॉटल, ढाबा के सामने रोड में वाहन खड़ी करने पर संचालकों को पार्किंग बनाने एवं सामने वाहन खड़ी न करने संबधी कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई हैं। इस दौरान समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना,चौकी प्रभारी शामिल रहे।