
चौथिया में आए लोगों पर प्राणघातक हमला करने वाले 06 आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। गत दिनों 18 अप्रैल को प्रार्थी गणेश साहू पिता पुनीत राम साहू अपने परिवार के साथ ग्राम बरदुली से चौथिया बारात में भटगांव में गौतम साहू के घर गए थे। रात में 10: 30 बजे आरोपितों ने बारातियों से कहा हम लोगों को खाना नहीं खिलाते और आरोपितों में पंचूराम यादव,राजेश यादव,राजाराम यादव,भिखारी साहू,राजेन्द्र साहू,नानू यादव ने एक राय हो कर लाठी तब्बल से लैस हो कर गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दिया। पंचूराम यादव ने तब्बल से प्रार्थी की पीठ को मारा। हाथ से बीच बचाव किया तो दाहिने हाथ की हथेली में गहरी चोंटे आई है। दीपक साहू ने बीच बचाव किया तो नानू ने स्टील कडा से उसके सिर में दो तीन बार चोट पहुंचाया है। राजेश ने लाठी से भिखारी,गोलू, राजाराम ने लाठी से मारपीट कर मोहित,तुलेश को प्राणघातक चोंटे पहुंचाई। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपितों के विरूध्द अपराध कायम कर जांच विवेचना में ले लिया। मामले में आरोपितों के खिलाफ साक्ष्य पाये जाने से गिफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया हैं।