सत्यनारायण राठौर संभागायुक्त दुर्ग ने मतगणना तैयारियों का लिया जायजा


संभागायुक्त दुर्ग ने मतगणना की तैयारियों का लिया जायजा
बेमेतरा (छत्तीसगढ़ महिमा) 22 अप्रैल 2024, संभागायुक्त दुर्ग सत्यनारायण राठौर ने जिला मुख्यालय स्थित मंडी परिसर पहुंच कर मतगणना की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने जरूरी सुझाव और सुरक्षा व्यवस्था करने निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए सुनिश्चित करते हैं कि मतदाताओं को सुगमता से वोटिंग करने की सुविधा हो। संभागायुक्त ने मतगणना की सुरक्षा को महत्वपूर्ण मानते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाये कि कोई अनियमितता न हो। इसके अलावा,उन्होंने निर्वाचन अधिकारियों की भी प्रशिक्षण की जानकारी ली, ताकि वे सही तरीके से मतगणना कार्य कर सकें। अंतत: मतगणना के परिणामों को सही तथा निष्पक्षता से घोषित करने के लिए संभागायुक्त ने सुनिश्चित करने कहा कि कि कोई भी गलती न हो। कलेक्टर रणबीर शर्मा ने जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र साजा,बेमेतरा और नवागढ़ के मतदान दलों के प्रशिक्षण मतदान केंद्रों की जानकारी से अवगत कराया।