
कोरबा (छत्तीसगढ़ महिमा)। 26 अप्रैल 2024,
खदान क्षेत्र में गिरते भू-जल स्तर की जानकारी लेने केंद्रीय भूजल प्राधिकारण,नई दिल्ली व क्षेत्रीय मुख्यालय,रायपुर की टीम ने दौरा किया। इस दौरान भूमिगत खदान बगदेवा,गेवरा व दीपका क्षेत्र का जायजा लिया। साथ ही एसईसीेएल के अधिकारियों के साथ बैठक कर भू-जल संरक्षण के उपायों के लिए समीक्षा किया। केंद्रीय भूजल प्राधिकारण नई दिल्ली व क्षेत्रीय मुख्यालय,रायपुर के सदस्य सचिव टी.बी.एन.सिंह की अध्यक्षता में प्राधिकरण के अन्य सदस्य एसईसीएल क्षेत्र के दो दिवसीय प्रवास पर रहे। इस दौरान टीम ने खदान क्षेत्रों का भ्रमण किया और स्थल पर ही अधिकारियों के साथ विभिन्न बिंदुओं में चर्चा कर जानकारी ली। साथ ही खदान प्रबंधन द्वारा भू-जल संरक्षण उपायों की समीक्षा की। इस अवसर पर भूजल प्राधिकारण के सदस्यों ने भूजल के प्रभावी उपयोग व भूजल पुनर्भरण के महत्त्व पर जोर दिया। इसके साथ ही एसईसीएल प्रबंधन द्वारा इस और सतत प्रयासरत रहने की प्रतिबद्धता ली गयी। इस अवसर पर एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर से महाप्रबंधक पर्यावरण बीके जेना, एसईसीएल गेवरा खदान के क्षेत्रीय महाप्रबंधक एस.के.मोहंती, दीपका खदान के क्षेत्रीय महाप्रबंधक अमित सक्सेना व एसईसीएल कोरबा क्षेत्र के महाप्रबंधक दीपक पंड्या की अहम् भूमिका रहा ।