केदार द्वीप मदकू में नौका दौड़, हनुमान चालीसा और सुंदर कांड पाठ के साथ हुआ पूजा

Mungeli News: नौका दौड़, हनुमान चालीसा और सुंदर कांड पाठ के साथ  हुई  पूजा
 बिल्हा (छत्तीसगढ़ महिमा)। 26 अप्रैल 2024,
श्रीहरिहर क्षेत्र केदार द्वीप मदकू में हनुमान जन्मोत्सव समारोह में नौका दौड़ प्रतियोगिता आयोजित किया गया। नौका दौड़ शिवनाथ की धारा में किया गया। नदी की तटवर्तीय ग्रामों की 18 टोलियों ने सहभागिता निभाई। एक किलोमीटर की दूरी की नौका दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले मेलू निषाद,अगेसर निषाद को स्व.चंद्रिका यादव की स्मृति में 31सौ रुपए एवं श्रीफल दिया गया। इसी प्रकार द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले जगतराम निषाद, द्वारिका निषाद को 21 सौ की राशि एवं श्रीफल, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बृजलाल निषाद, चंद्रराम निषाद को 11 सौ रुपए एवं श्रीफल क्रमशः सामाजिक कार्यकर्ता वासुदेव वोपचे, संत रामरूप दास महात्यागी, कमलेश अग्रवाल ने प्रदान किया। इसमें सहभागिता देने वाले सभी प्रतिभागियों को समिति और पाराशर प्रजापति की ओर प्रोत्साहन राशि प्रदान किया गया। समारोह में द्वीप परिसर में स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में पूजन, सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ, सामुहिक सुन्दरकांड पाठ,आरती के बाद प्रसाद वितरण एवं भंडारा आयोजित किया गया। इसमें समिति के जीवन लाल कौशिक, राममनोहर दुबे, मनीष मिश्रा, प्रदीप शुक्ला, संतोष तिवारी,भगवती प्रसाद मिश्र, मनीष अग्रवाल, परस साहू, विजय सिंह, प्रमोद दुबे, सुरेश साहू, जागेश्वर सिंह, फेरहा राम, विरेन्द्र सिंह, दयाराम यादव, नेतराम सोनवानी सहित अधिक संख्या में आस पास के लोग शामिल रहे।
नौक दौड़ स्पर्धा प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत
 14 वर्ष पूर्व श्रीहनुमान जन्मोत्सव समारोह में सामाजिक कार्यकर्ता शांता राम के मार्गदर्शन में प्रथम बार नौका दौड़ आयोजित किया गया। द्वीप के आस पास के ग्रामों में निवास करने वाले निषाद समाज जो अपनी आजीविका के लिए छोटी नावों से मत्स्याखेट करते हैं, इन्हीं छोटी नाव चलाने वाले नाविकों के द्वारा नौका दौड़ प्रतियोगिता में सहभागिता दी जाती है। प्रतिवर्ष नौका दौड़ में सहभागिता देने वाले प्रतिभागियों की संख्या बढ़ती जा रही है।