
बलौदाबाजार (छत्तीसगढ़ महिमा)। 24 अप्रैल 2024, लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर जिले में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत जिला मुख्यालय में टार्च रैली का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 2 किलोमीटर मार्ग को कलेक्टर के. एल.चौहान के नेतृत्व में अधिकारी कर्मचारी के साथ बरसते पानी के बीच पैदल चलकर पूरी की गई। इस रैली में नगर पालिका परिषद बलौदाबाजार से संबधित महिला स्व सहायता समूह से जुड़ी महिला, दिव्यांग महिला, छात्र,छात्राएं,शिक्षक,आमजन, खिलाड़ी,प्रबुद्ध नागरिक सहित अधिकारी कर्मचारी, मिडिया प्रतिनिधि बड़ी संख्या में शिरकत किए।
इसके साथ ही रैली डा.अंबेडकर चौंक पहुंचने पर कलेक्टर श्री चौहान ने सभी को शत प्रतिशत मतदान के लिए शपथ दिलाई। कलेक्टर चौहान ने कहा कि ऐसे तो गर्मी का मौसम है फिर भी यदि ऐसे 7 मई को यदि बरसात भी हो तो भी हमें मतदान करना है। इसी संदेश को लेकर आज हमने टार्च रैली निकाली है।
उन्होंने महिला,युवाओं और पुरुषों को अधिक से अधिक संख्या में मतदान केंद्र पहुंचने और लोकतंत्र के इस महापर्व में भागादारी करने अपील की। उक्त टार्च रैली जिला मुख्यालय में गार्डन चौक से प्रारंभ हो कर,बस स्टैंड, दशहरा मैदान होते हुए डा.अंबेडकर चौक में समाप्त हुआ। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ दिव्या अग्रवाल उप जिला निर्वाचन अधिकारी आर.आर.दुबे, तहसीलदार राजू पटेल, जनपद पंचायत सीईओ मंडावी, सीएमओ भोई,अन्य सभी विभागों के जिला अधिकारी गण सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी गण अधिक संख्या में उपस्थित रहे।