गिरौदपुरी (छत्तीसगढ़ महिमा)। 04 अक्तूबर 2023, चंद्रदेव राय विधायक बिलाईगढ़ एवं संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन ने अपने क्षेत्र वनांचल क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायत में निर्माण कार्यों का किया भूमि पूजन। जिसमे रंगमंच, सामुदायिक भवन, सार्वजनिक शौचालय शास. शालाओं का मरम्मत अहाता निर्माण, सौंदर्यीकरण कार्य चेक डेम, आंगनवाड़ी, पंचायत भवन, मुक्तिधाम निर्माण कार्य शामिल हैं।
विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्य ग्राम - जुनाडीह, चांदन, थरगांव, अमोदी, नरधा, मटिया, खैरा, हसुवा की भूमिपूजन एवं लोकार्पण - ग्राम / ग्राम पंचायत
सुरवाय, कुम्हारी दर्रा म, खोसड़ा, कोट रा, गिरौद,पाड़ादाह, मुरूमडीह, गवौद, पठियापाली,
गिधौरी, न.पं. टुण्डरा, बरेली, गिरौद, रिकोकला, चांदन, बया, भुसड़ीपाली कोटियाडीह, तुरकीनडीह, रामपुर, सोनाखान, नवागांव, कंजिया,वीरनारायणपुर,
राजादेवरी धमलपुर बलौदा, चिखली, रिकोकला, कौहाजुनवानी, चेचरापाली, नवागांव, कंजिया, विलारी ज, राजादेवरी, सोनाखान में विकास की सौगात दी।