जैजैपुर (छत्तीसगढ़ महिमा)। 09 सितंबर 2023, विधान सभा क्षेत्र जैजैपुर के विकास खंड मालखरौदा जिला सक्ती के ग्राम छपोरा में नवीन उप तहसील कार्यालय का केशव प्रसाद चंद्रा विधायक जैजैपुर के मुख्य आतिथ्य में किया गया शुभारंभ। श्री चंद्रा ने कहा कि अब आस पास के गांवों के लोगों को मालखरौदा तहसील जाना पड़ता था नवीन उप तहसील छपोरा में बनने से काफी सुविधा मिलेगा। आम जनता की समस्या का समाधान जल्द हो जाएगा उप तहसील छपोरा को बनाएं जाने पर क्षेत्र के लोगों विधायक केशव प्रसाद चंद्रा के प्रति आभार व्यक्त जताया। नवीन उप तहसील कार्यालय के शुभारंभ कार्यक्रम के अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से पहुंचे ग्रामीण जन और प्रतिनिधि गण अधिक संख्या में उपस्थित रहे।