अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने वाले और न्याय करने वाले थे गुरू बालकदास : अशवंत तुषार साहू

महासमुंद (छत्तीसगढ़ महिमा)। 10 सितंबर 2023, महासमुंद विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सतनाम युवा संगठन  द्वारा ग्राम बम्हनी में आयोजित शुरवीर राजागुरु बालकदास जयंती कार्यक्रम समारोह में अतिथि विधायक प्रत्याशी अशवन्त तुषार साहू शामिल हुआ। सर्वप्रथ राजागुरु बालकदास जी तैल चित्र की पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों की सुख शांति समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर विधायक प्रत्याशी अशवंत तुषार साहू ने संबोधित करते हुए कहा कि गुरु बाबा बालकदास जी अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने वाले और न्याय करने वाले महान राजा थे,उनके जीवन दर्शन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए, देश की आजादी में बाबा बालकदास का बड़ा योगदान है, बलिदानी राजा गुरु बालकदास जी शौर्य के प्रतीक, बाबा गुरु घासीदास ने जिस तरह सत्य और अहिंसा का मार्ग चुना था। साथ में सूरज टंडन,राहुल, अमन टंडन,टीकम टंडन,यशवंत बंजारे,छन्नू लाल बघेल, शत्रोहन, कुशाल, मोहन, रोहन,संदीप ,मनोज,भागीरथी,राजकुमार  सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।