सरसीवा (छत्तीसगढ़ महिमा)। 28 सितंबर 2023, संसदीय सचिव व बिलाईगढ़ विधायक चन्द्रदेव राय ने अपने पूज्य बाबूजी श्रद्धेय स्व.श्री राम जी राय के तृतीय पुण्यतिथि पर उनके निवास गृह ग्राम बालपुर में अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में चंद्रिका राय,भूषण राय,श्रीमती ममता राय शिक्षिका,मुद्रिका राय,श्रवण कुमार संपादक,सुंदर लाल लहरे प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा,तारा देवांगन,केशव साहू,थाना प्रभारी सरसीवा, तहसीलदार सरसीवा सहित क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से पहुंचे ग्रामीण जन और जन प्रतिनिधि कांग्रेस कार्यकर्ता गण अधिक संख्या में शामिल रहे।