महासमुंद (छत्तीसगढ़ महिमा)। 22 सितंबर 2023, महासमुंद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कुकराडीह में राम कथा और खैरझिटी में नवयुवक समिति के तत्वाधान में डी.जे.डांस प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया था। जिसमें विधायक प्रत्याशी अशवन्त तुषार साहू शामिल हुए। ग्रामीणों के द्वारा श्री साहू का चंदन गुलाल लगाकर भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने जन समूह को
अपने उद्बोधन में कहा कि कला और साहित्य दोनों एक दूसरे के पूरक है जिन्होंने समाज को आईना दिखाने का काम किया है। कार्यक्रम को सफल बनाने में युवा नेता सरपंच प्रतिनिधि मनीश सिंहा,सरपंच जीवन लाल साहू, उपसरपंच तारेन यादव,पंच कोशल धीवर,साहस यादव,छब्बी विश्वकर्मा,गिरधारी साहू,बसन्त विश्वकर्मा,
यादव आदि का विशेष योगदान रहा।